यमुनानगर के खंड प्रतापनगर के प्रतापनगर, बहादुरपुर व सपोलिया गांव में रिटायर्ड बिजलीकर्मियों के घरों पर ईडी ने छापेमारी की। टीम ने तीनों जगहों पर सुबह ही डेरा डाल दिया। बताया जा रहा है कि पेंशन फर्जीवाड़ा से जुड़ा मामला सामने आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों कर्मचारी साल 2018 में बिजली निगम से रिटायर हुए थे। ऐसे में टीमें तीनों जगहों पर कर्मचारियों से पूछताछ व दस्तावेजों की जांच करने के लिए पहुंची है।
जैसे ही ईडी ने रिटायर्ड कर्मियों के घर पर रेड की उस दौरान परिवार के सभी लोग सोये हुए थे। टीम ने घर के अंदर एंट्री करते ही मेन गेट को बंद कर दिया और परिवार सदस्यों के फोन बंद करा दिए और किसी को भी बाहर जाने तक नहीं दिया गया। इसके अलावा कोई जांच में दखलअंदाजी न कर सके इसके लिए मुख्य गेट पर दो से तीन सिक्योरिटी कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया। जैसे ही ईडी की रेड के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंची।
Comments
Post a Comment