Haryana Politics:कुमारी सैलजा का विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान:कांग्रेस नेत्री बोलीं- 10 लोकसभा सीटों पर निकालेंगी यात्रा; हुड्डा पर साधा निशाना
हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा गुरुवार को हिसार पहुंची। उन्होंने कहा कि 5 राज्यों के चुनाव के बाद वह लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रिय होंगी। प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों में यात्रा निकालेंगी। प्रदेश कांग्रेस के सभी नेताओं को निमंत्रण भी दिया जाएगा। हालांकि कुछ नेता उन्हें निमंत्रण नही देते हैं, लेकिन वह सब नेताओं को यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण देंगी।
हाईकमान तय करेगा सीएम
हिसार में पत्रकारों से बातचीत में कुमारी सैलजा ने कहा कि सीएम कौन बनेगा ,डिप्टी सीएम कौन होगा? यह पार्टी हाईकमान तय करेगा। हम जनता के बीच जाकर कैसे कह सकते हैं कि मैं ही मुख्यमंत्री बनूंगा या डिप्टी सीएम बनाउंगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई बार लोकसभा चुनाव लड़ा है। अब विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा है। फिलहाल किस सीट पर चुनाव लड़ा जाए, यह हाईकमान तय करेगा।
प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि पहले लोकसभा चुनाव होने है इस कड़ी में प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूत करने का लक्ष्य लेकर चलना है। इस कड़ी में लोकसभा सीटों में यात्रा की जाएगी। हर प्रदेश के हर हल्के इस यात्रा में कवर किए जाएगे।कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संदेश को हर लोकसभा तक पहुंचाना है।
Comments
Post a Comment