हरियाणा के नूहं जिले में कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर पथराव किया गया.
नूंह. हरियाणा के नूहं जिले को एक बार फिर से सुलगाने की कोशिश की जा रही है. यहां पर गुरुवार देर शाम को कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर पथराव किया गया. जब ये महिलाए गौशाला रोड स्थित कैलाश मंदिर के समीप पहुंची तो अचानक से पथराव किया गया. हालांकि, पथराव करने वालों के बारे में पता नहीं चल पाया, लेकिन इसके बाद वहां पर दो समुदायों में विवाद हो गया.
पुलिस ने तुरंत स्थिति को भागते हुए हालात को काबू में कर लिया. कुछ महिलाओं को घटना में चोट आई हैं और उन्हें अस्पातल में प्राथमिक उपचार दिया गया है.घटना के बाद नूंह के पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारनिया खुद मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में एसपी नूंह नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने बताया कि मदरसे के ऊपर से बच्चों ने पथराव किया है. हालात काबू में हैं. मदरसे के मौलवी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. महिलाओं का मेडिकल करवाया गया है.
पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. जामा मस्जिद नूंह के पीछे पांडूराम चौक नूंह बाजार में पूरा पुलिस फोर्स को लगाया गया है. हालात, फिलहाल पूरी तरह से काबू में है. इसके अलावा जामा मस्जिद नूंह के सामने भी पुलिस बल पूरी तरह से तैनात कर दिया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है और शरारती तत्वों की पहचान कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. गौरतलब है कि नूंह में बीते 31 जुलाई 2023 को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो सुमदायों में हिंसा हुई थी. इस दौरान कुल 6 लोगों की मौत हो गई थी.
Comments
Post a Comment