हरियाणा नहीं आएंगे नीतीश कुमार:कैथल रैली में INLD ने बनाया था चीफ गेस्ट; तेजस्वी यादव के आने की भी संभावनाएं कम
हरियाणा के कैथल में नई अनाज मंडी में INLD पूर्व डिप्टी PM ताऊ देवी लाल की 110वीं जयंती पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूरी बना ली है। वह अब हरियाणा के बजाय बिहार में होने वाले पंडित दीन दयाल उपाध्याय के होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ही शामिल होंगे। जबकि INLD की और से उन्हें समारोह का मुख्य अतिथि बनाया गया था। JDU के प्रवक्ता ने पटना में पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पर कहा है कि नीतीश कुमार पुरखों का सम्मान करते हैं। सबसे अहम बात यह है कि नीतीश कुमार ने आज ही कैबिनेट मीटिंग भी बुला ली है। जबकि बिहार में आमतौर पर कैबिनेट मीटिंग मंगलवार को होती है।
बिहार सीएम के नहीं आने से INLD को यह बड़ा झटका लगा है। अब बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव के भी कैथल पहुंचने की संभावनाएं कम हो गई हैं। वहीं INLD की ओर से जम्मू कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला, NCP से शरद पवार को भी कैथल रैली का निमंत्रण दिया गया है।
जबकि शिरोमणि अकाली दल (SAD) अध्यक्ष सुखबीर बादल, पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह सहित अन्य नेता पहुंचेंगे। इस दौरान जेड प्लस की सुरक्षा वाले दो नेता भी पहुंचेंगे।
कैथल पहुंचे पूर्व CM ओपी चौटाला
रैली में दो लाख से अधिक लोगों के बैठने के लिए पंडाल में व्यवस्था की गई है। पंडाल 850 फीट लंबा और 250 फीट चौड़ा है। मुख्य मंच में मेहमान नेताओं के लिए अलग से कुर्सियां लगाई गई हैं। वहीं, रैली की पूर्व संध्या पर पूर्व CM ओपी चौटाला कैथल में पहुंच गए थे। पार्टी के दूसरे नेताओं का भी पहुंचना जारी है।
पहले नेता PWD रेस्ट हाउस में पहुंचेंगे
इनेलो की राज्य स्तरीय रैली में शामिल होने वाले सभी बड़े नेता पहले PWD रेस्ट हाउस में पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से सभी एक साथ समारोह में पहुंचेंगे। INLD पार्टी 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अपनी पूरी ताकत झोंकना चाहती है। इस रैली के माध्यम से अपनी ताकत का अंदाजा लगाना चाहती है कि वह 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव कितना पार अपने आप को पा सकती है।
Comments
Post a Comment