Haryana:पटवारी 20 हजार रिश्वत लेता पकड़ा:नक्शा पास करने के लिए हुई थी 40 हजार में डील; ACB ने रंगेहाथ दबोचा
हरियाणा के फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने सेक्टर 55 तहसील से पटवारी शिवराज को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पटवारी गांव करनेरा के रहने वाले सचिन से तकसीम नक्शा (क) पास करने की एवज में 50 हजार रुपयों की डिमांड कर रहा था।
जिस पर शिकायत प्राप्त होने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता सचिन ने बताया कि उसे अपने गांव करनेरा जमीन का तक्सीम नक्शा (क) पास करना था जिसके लिए वह पहले तहसीलदार के पास गया इसके बाद तहसीलदार ने उसे पटवारी शिवराज के पास भेज दिया। जहां पर पटवारी शिवराज ने उसे नक्शा पास करने की ऐवज में 50 हजार रुपए की डिमांड की थी।
40 हजार में तय हुआ था सौदा
इसके बाद पटवारी से काफी रिक्वेस्ट के बाद सौदा 40 हजार रुपए में तय हुआ जिसमें 20 हजार रुपए नक्शा पास होने से पहले और 20 हजार रुपए नक्शा पास होने के बाद में देने की बात हुई। इसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत ACB से की।

Comments
Post a Comment