Skip to main content

हरियाणा में हिंसा के बाद तनाव, 3 की मौत:नूंह में 2 दिन कर्फ्यू; पैरामिल्ट्री की 20 कंपनियां तैनात, 5 जिलों में धारा 144, इंटरनेट बंद



हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद तनाव बना हुआ है। नूंह में दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में पैरामिल्ट्री की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। रेवाड़ी, गुड़गांव, पलवल, फरीदाबाद समेत 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इंटरनेट बंद कर दिया है।


नूंह, फरीदाबाद और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को नूंह में रद्द कर दिया गया है।

यह परीक्षाएं 1 और 2 अगस्त को होनी थीं। अमन-शांति की बहाली को लेकर DC प्रशांत पंवार ने आज सुबह 11 बजे फिर से सर्व समाज बैठक बुलाई है।

दरअसल, नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। इससे हिंसा भड़क गई। दोनों पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग हुई। इसमें गुड़गांव के होमगार्ड नीरज और गुरसेवक की मौत हो गई। 50 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और अन्य घायल हैं।

ऐसे भड़की हिंसा: यात्रा शुरू होते ही पत्थरबाजी, हिंसा और तोड़फोड़
विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हिंदू संगठनों का ब्रज मंडल यात्रा निकालने का कार्यक्रम था। यह नूंह के नल्हड़ स्थित नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के बाद बड़कली चौक से होती हुई फिरोजपुर-झिरका के पांडवकालीन शिव मंदिर और पुन्हाना के सिंगार के राधा कृष्ण मंदिर तक जानी थी।

पुलिस के मुताबिक, दोपहर एक बजे यात्रा बड़कली चौक पर पहुंची तो समुदाय विशेष के लोगों ने नारेबाजी करते पथराव कर दिया। पथराव से यात्रा में भगदड़ मच गई। उपद्रवियों ने गाड़ियों को पलटते हुए आग लगा दी।

पुलिस के सामने ही सड़क से गुजर रहे वाहनों पर पथराव होता रहा। कुछ लोग वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर मदद मांगते दिखे। यह यात्रा हर साल होती है। पहली बार ऐसी हिंसा हुई है।

ऐसे रहा सोमवार का घटनाक्रम

  • दोपहर 1:00 बजे: बृज मंडल यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई, जो पूरे नूंह में फैल गई।
  • दोपहर बाद 3:00 बजे: उपद्रवियों ने अनाजमंडी स्थित साइबर थाने पर हमला बोल दिया।
  • शाम 5:00 बजे: गुड़गांव के सोहना स्थित बाइपास पर आगजनी हुई। गोलियां भी चलीं।
  • रात 8:00 बजे: प्रशासन ने दोनों समुदाय के लोगों की बैठक कराई।
  • रात 8:40 बजे: सीएम ने सोशल मीडिया पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
  • रात 10:00 बजे: केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियों को भेजने का फैसला लिया।
  • रात 12:00 बजे: नूंह के अलावा तीन अन्य जिलों में इंटरनेट बंद। रात 2 बजे नूंह में कर्फ्यू की सूचना।

फोटो में देखिए हिंसा का तांडव...

उपद्रवियों ने 500 से ज्यादा गाड़ियों का नुकसान पहुंचाया है। जगह-जगह गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। आग लगा दी गई।
उपद्रवियों ने 500 से ज्यादा गाड़ियों का नुकसान पहुंचाया है। जगह-जगह गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। आग लगा दी गई।
सड़क पर चल रहे किसी भी वाहन को दंगाईयों ने नहीं छोड़ा। लोगों को बस से उतारकर आग लगा दी। धुंआ दूर तक देखा गया।
सड़क पर चल रहे किसी भी वाहन को दंगाईयों ने नहीं छोड़ा। लोगों को बस से उतारकर आग लगा दी। धुंआ दूर तक देखा गया।
यह फोटो नूंह की है। यहां कई दुकानों में आग लगा दी। उग्र भीड़ को देख दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और वहां से भागे।
यह फोटो नूंह की है। यहां कई दुकानों में आग लगा दी। उग्र भीड़ को देख दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और
वहां से भागे।
नूंह में भीड़ ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया। पुलिस के वाहनों में आग लगा दी। झड़प के दौरान पुलिस के जवानों को चोटें भी आईं।
नूंह में भीड़ ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया। पुलिस के वाहनों में आग लगा दी। झड़प के दौरान पुलिस के जवानों को चोटें भी आईं।
पुलिस ने हालात को संभालने की बहुत कोशिश की। लेकिन घरों, दुकानों और गलियों से पत्थरबाजी हो रही थी।
पुलिस ने हालात को संभालने की बहुत कोशिश की। लेकिन घरों, दुकानों और गलियों से पत्थरबाजी हो रही थी।
उपद्रवी पत्थरबाजी के दौरान चेहरे को कपड़े से ढंके थे। पुलिस पर लगातार पत्थर फेंक रहे थे।
उपद्रवी पत्थरबाजी के दौरान चेहरे को कपड़े से ढंके थे। पुलिस पर लगातार पत्थर फेंक रहे थे।













 फोटो सोशल मीडिया

Nuh Violecne live: शांति बहाली के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम: हरियाणा के गृह मंत्री

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह इलाके में शांति बहाल करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोई अप्रिय घटना न हो यह सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा पुलिस की भारी तैनाती के अलावा अर्धसैनिक बल की कंपनियां भी तैनात की जा रही हैं. विज ने बताया, “वहां पर्याप्त बल तैनात किए जा रहे हैं. हमने केंद्र से भी बात की है. हम शांति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं. मेवात क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है.”

हरियाणा के नूंह में भीषण सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट बंद

नूंह में बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान तीव्र सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया. राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर बुधवार तक क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद के एक आदेश में कहा गया है, "...हरियाणा राज्य के नूंह जिले में प्रदर्शनकारियों, उपद्रवियों, आंदोलनकारियों और असामाजिक तत्वों द्वारा तीव्र सांप्रदायिक तनाव, मानव जीवन और संपत्ति को खतरा, सार्वजनिक शांति और सौहार्द में बाधा की स्थिति उत्पन्न की गई है.''

अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियां भेजी गई

संघर्ष प्रभावित इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियां भेजी गई हैं. नूंह पुलिस ने कहा कि वह दोनों समुदायों के सदस्यों के साथ शांति बैठक कर रही है. नूंह जिले में एक धार्मिक जुलूस के दौरान कुछ उपद्रवियों द्वारा पथराव करने और कारों में आग लगाने के बाद झड़पें हुईं.

पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई- अनिल विज

एक धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव और वाहनों में आग लगाए जाने के बाद इलाके में भारी हिंसा भड़क गई. हिंसा गोरक्षकों और भिवानी मौत मामले के आरोपी मोनू मानेसर के मेवात जाने की खबरों पर भड़की. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कहा कि नूंह क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं.

Nuh Violecne live: बच्चों सहित लगभग 2,500 लोगों ने मंदिर में शरण ली

हरियाणा के मुस्लिम बहुल नूंह इलाके में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़कने के बाद सोमवार को बच्चों सहित लगभग 2,500 लोगों ने गुरुग्राम के पास एक मंदिर में शरण ली. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसूगैस का इस्तेमाल करना पड़ा. पुलिस ने हवाई फायर भी किये. तनाव ग्रस्‍त इलाके में अतिरिक्‍त बलों की तैनाती की गई है. करीब 20 लोग घायल हो गए हैं.

Comments

Vyas Media Network

Vyas Media Network

Popular posts from this blog

पूर्व सीएम के PA ने रेवाड़ी CMO को बताया अनुभवहीन:CM सैनी से की शिकायत; बोले- स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल पर ध्यान नहीं दे रहीं

     सीएम नायब सैनी काे ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व CM के पीएम अभिमन्यू यादव हरियाणा के रेवाड़ी का सरकारी अस्पताल सुर्खियों में आ गया है। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के PA अभिमन्यु यादव ने स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप लगाया कि वो गृह जिले की सुविधाओं का ध्यान नहीं कर रही है। जिसके चलते यहां व्यवस्था बदहाल हो गई है। रेवाड़ी अस्पताल को लेकर अभिमन्यु यादव ने सीएम नायब सैनी को शिकायती पत्र में कहा कि रेवाड़ी का CMO अनुभवहीन है। सीएमओ को पॉलीक्लिनिक चलाने का ही अनुभव है। अनुभवहीन सीएमओ के कारण यहां की व्यवस्था बिगड़ रही है। जिससे पूरे अस्पताल के प्रबंधन पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। अभिमन्यु यादव के पत्र के अहम प्वाइंट 1. रेडियोलॉजिस्ट की कमी: रेवाड़ी अस्पताल में नियुक्त रेडियोलॉजिस्ट को प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है। जिससे यहां कोई नियमित रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं है। अल्ट्रासाउंड की तारीख 3 महीने बाद की दी जाती है। कभी-कभी केस की तारीख के कारण यह तारीख 3 महीने और आगे बढ़ जाती है। 2. त्वचा रोग विभाग पूर्णत निष्क्रिय: डर्मेटोलॉजी विभाग में कोई स्किन स्पेशलिस्ट नहीं कार्यरत है। जिससे मरीजों ...

तारीख पर तारीख से मिलेगी निजात... तीन नए कानूनों को लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा हरियाणा, पढ़ें क्या होगा खास?

  HighLights हरियाणा में 28 फरवरी तक नए आपराधिक कानून लागू होंगे नए कानूनों में पहली बार मॉब लिंचिंग को किया गया परिभाषित देश की हर क्षेत्रीय भाषा में इन कानूनों को उपलब्ध कराया जाएगा  Three New Criminal laws in Haryana:  हरियाणा सरकार 28 फरवरी से तीनों नए आपराधिक कानून लागू करने जा रही है। इस बात का एलान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कर दिया है। बीते शुक्रवार को सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा पहला राज्य बनेगा जो इन तीन नए आपराधिक कानूनों को अपने यहां लागू करेगा। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि 31 मार्च के लक्ष्य के विपरीत हरियाणा (Three New Criminal Laws in Haryana) मे 28 फरवरी तक नए आपराधिक कानून लागू होंगे। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि ये तीन नए कानून क्या हैं और इसमें क्या कुछ नया है। आइए, इस बार में डिटेल से जानते हैं। क्या हैं तीन नए आपरधिक कानून? तीन नए आपराधिक कानूनों में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) 2023 शामिल हैं। ये तीन नए कानून 1 जुलाई, 2024 से भारतीय दंड संह...

रेवाड़ी अस्पताल के जच्चा-बच्चा कक्ष में छत का प्लॉस्टर गिरा:घटना के समय 6 महिलाएं मौजूद थीं, सभी को दूसरी जगह शिफ्ट किया

  घटना वाले कक्ष की छत के हालात रेवाड़ी में स्थित सरकारी अस्पताल के जच्चा-बच्चा कक्ष में छत से प्लॉस्टर गिर गया। प्लॉस्टर गिरने के समय 6 महिलाएं मौके पर मौजूद थी। जिन्हें घटना के बाद अस्पताल के दूसरे कक्ष में शिफ्ट किया गया। घटना से अस्पताल में भर्ती मरीजों में दहशत का माहौल बन गया था। रेवाड़ी अस्पताल स्थित जच्चा बच्चा कक्ष में वीरवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे छत से प्लॉस्टर गिर गया। प्लॉस्टर एक महिला के पास में गिरा, जिससे जच्चा-बच्चा कक्ष में चीख-पुकार मच गई। ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को बताया। जिसके बाद मरीजों को वहां से फर्स्ट फ्लोर पर शिफ्ट किया गया। डिलीवरी मरीज थी ज्यादा रेवाड़ी अस्पताल के में डिलीवरी के लिए आई गर्भवती महिलाओं की संख्या ज्यादा हो गई थी। जिसके कारण ग्राउंड फ्लोर पर भी डिलीवरी के बाद महिलाओं को यहां रखा गया था। हादसा हुआ तो मौजूद महिलाओं के परिजन बिफर गए। जिन्होंने कहा कि यहां पर महिलाएं सुरक्षित नहीं है। अस्पताल प्रशासन ने ऐसे कमरे में रखा है, जहां पर कभी भी हादसा हो सकता है।