Haryana:25 हजार की रिश्वत लेता बिजली निगम का एएलएम गिरफ्तार, अस्थायी मीटर लगाने के एवज में मांग रहा था रुपये
सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया
हरियाणा सोनीपत में बहालगढ़ स्थित सब डिविजन में नियुक्त बिजली निगम के सहायक लाइनमैन (एएलएम) को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी को गांव पलड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी झुंडपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट में अस्थायी मीटर लगाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
डीएसपी एंटी करप्शन ब्यूरो जयपाल सिंह ने बताया कि गांव पबसरा निवासी नीरज कुमार ने शिकायत दी थी कि उनका गांव झुंडपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट है। जिसमें वह अस्थायी बिजली मीटर लगवाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने बिजली निगम में आवेदन किया था
उनके प्लॉट में बिजली मीटर लगाने के लिए बहालगढ़ सब डिविजन में नियुक्त एएलएम उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव जागोस निवासी लवकुश ने 25 हजार रुपये की मांग की थी। जिस पर उन्होंने विजिलेंस को अवगत कराया। इस पर अधिकारियों को सूचना देकर टीम का गठन किया गया। रोडवेज के सोनीपत डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया।
टीम ने नीरज को 25 हजार रुपये की राशि दे दी। जब नीरज ने एएलएम लवकुश से संपर्क किया तो उसने गांव पलड़ी के पास रुपये लेने के लिए बुला लिया। जिस पर टीम भी मौके पर पहुंच गई। जब नीरज ने लवकुश को रिश्वत की रकम दी तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उससे रिश्वत की राशि बरामद कर ली। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
Comments
Post a Comment