Haryana Vocational Teachers: खट्टर सरकार की बड़ी सौगात, अब वोकेशनल टीचर्स को मिलेगा 5% ज्यादा मानदेय, जानें- क्या है नया आदेश
फाइल फोटो
हरियाणा सरकार ने शिक्षकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. मनोहर लाल ने राज्य में वोकेशनल टीचर्स (Vocational Teachers) का वार्षिक मानदेय 5 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है. वोकेशनल टीचर्स को पहले 30,500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर 32,025 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है. सीएम कार्यालय ने ट्ववीट कर यह जानकारी दी है.
इससे पहले हरियाणा वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन की ओर 59 दिनों तक धरना जारी रखने के बाद 23 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वोकेशनल टीचर्स के मानदेय में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी, लेकिन सीएम की इस घोषणा को मार्च 2022 में लागू किया गया था. यानी हरियाणा सरकार ने करीब एक साल पहले अध्यापकों के मानदेय में 7,259 रुपए की बढ़ोतरी की थी. एक साल पहले बढ़ोतरी के बाद वोकेशनल टीचर्स का मानदेय 23,241 रुपए प्रतिमाह से बढ़कर 30 हजार 500 रुपए हो गया था. उसी समय हरियाणा सरकार ने हर साल वोकेशनल अध्यापकों के मानदेय में प्रति वर्ष 5 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. बताया जा रहा है कि अपनी उसी घोषणा पर अमल करते हुए खट्टर सरकार ने वोकेशनल टीचर्स की सेलरी पांच फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया है.
10 माह पहले भी बढ़ी थी सेलरी
एचएसएसपीपी के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर अंशज सिंह की ओर से इस बाबत जारी आदेश में कहा गया है कि हरियाणा में अभी तक वोकेशनल टीचर्स (Haryana Vocational Teachers Salary) को प्रतिमाह 30,500 रुपए मानदेय मिलता है. ताजा आदेश के जरिए उसे बढ़ाकर 32,025 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वोकेशन टीचर्स की सेलरी में एक साल पहले भी भारी इजाफा हुआ था.
Comments
Post a Comment