Skip to main content

Haryana News: हरियाणा में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ा एक्शन, 500 से अधिक टीमों ने पकड़ी 2700 जगह पर चोरी



हरियाणा में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। 500 से अधिक टीमों ने सोमवार देर रात तक चली ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद विभाग ने 20 हजार से अधिक कनेक्शन जांचे और 2700 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। विभाग ने करीब 7 करोड़ का जुर्माना लगाया है। विभाग के निशाने पर खासकर ढाबे, आरओ प्लांट और इंडस्ट्री रहे। अलसुबह 5:30 बजे से शुरू हुआ विशेष बिजली चोरी पकड़ो अभियान देर रात तक जारी रहा। बिजली कर्मचारियों के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।



बिजली निगम के गुप्त प्लान के अनुसार, सोमवार सुबह बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया, जो देर रात तक जारी रहा। इसके तहत उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के तहत 256 टीमों का गठन किया गया। इसी प्रकार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में भी इतनी ही टीमों का गठन कर छापेमारी की।

प्रदेशभर में चले अभियान का जबरदस्त असर देखने को मिला। बिजली निगमों की टीमों के निशाने पर कमर्शियल दुकानें, ढाबे, आरओ प्लांट घरेलू उपभोक्ता रहे। ताबड़तोड़ तरीके से चली एक साथ कार्रवाई में करीब 2700 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है। 

देर रात 11 बजे तक 20 हजार से अधिक स्थानों पर चेकिंग की गई। उत्तर हरियाणा में 13678 कनेक्शन की जांच की गई, इनमें से 1335 स्थानों पर चोरी पकड़ी गई। इस दौरान 2491.62 किलोवाट लोड अवैध तरीके से चलता पकड़ा गया। साथ ही इन सभी बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर 3 करोड़ 3 लाख 82 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। 

वहीं, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में भी करीब चार करोड़ रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गई है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम देर रात तक बिजली चोरी पकड़े जाने का डाटा एकत्रित करने में लगा रहा। बता दें कि इससे पहले पिछले साल नवंबर माह में भी पूरे प्रदेशभर में बिजली चोरों के खिलाफ छापेमारी की गई थी और करोड़ों रुपये का जुर्माना किया गया था। इससे पहले भी हरियाणा सरकार की ओर से बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान जारी रहे हैं।

    कहां- कितनी बिजली चोरी पकड़ी
जिलाटीमचोरीजुर्माना
पंचकूला16243.25
अंबाला258515.43
यमुनानगर289210.80
कुरुक्षेत्र2812429.16
कैथल2718640.62
रोहतक2519840.78
पानीपत2020562.98
सोनीपत2413830.74
झज्जर2414034.82
करनाल3714335.24

Comments

Vyas Media Network

Vyas Media Network

Popular posts from this blog

हरियाणा में 15 हजार पदों पर सरकारी नौकरी निकली:ग्रुप-C के पद भरे जाएंगे, 5 बोनस नंबर के बिना भर्ती होंगे; क्लर्क की सबसे ज्यादा वैकेंसी

  हरियाणा में सरकारी भर्तियों में सामाजिक-आर्थिक आरक्षण के आधार पर दिए जाने वाले 5 नंबर के बोनस के बिना ही भर्तियां शुरू कर दी गई है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-C के15755 पद के लिए दोबारा विज्ञापन निकाला दिया है। आयोग ने इन पदों के लिए आवेदन के लिए 8 जुलाई लास्ट डेट तय की है। इन पदों में ग्रुप-C के लगभग 2 हजार नए पद शामिल किए गए हैं। पद ग्रुप संख्या 1, 2, 56 और 57 में आते हैं। जिन पदों के लिए अब आवेदन मांगे गए हैं, उनके लिए लिखित परीक्षा जुलाई में पूरी करने की तैयारी आयोग कर रहा है। आयोग ग्रुप-C के बचे पदों, नए पदों और ग्रुप-D के बचे पदों और नए आने वाले पदों पर सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंकों के बगैर भर्ती शुरू की है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने इन अंकों को असंवैधानिक करार दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले में कोई त्रुटि नहीं बताई है, इसलिए आयोग को हाईकोर्ट के फैसले अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी पड़ी। पहले भी जारी हुआ था विज्ञापन इन पदों के लिए 2018 और 2019 में भी विज्ञापन जारी हुआ था, जब प्रक्रिया चल रही थी तब सरकार ने सीईटी के जरिए ग्रुप-C-D पदो...

Haryana BJP:भाजपा उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के खिलाफ बगावत शुरू हो गई,शेरा का निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान; बोले- मनोहर लाल-संजय भाटिया ने संगठन का नाश मारा

  हरियाणा के पानीपत की इसराना विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के खिलाफ बगावत शुरू हो गई है। यहां से स्थानीय भाजपा नेता सत्यवान शेरा ने निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर दिया है। टिकट ना मिलने से नाराज सत्यवान ने अपनी पत्नी के साथ तीन दिन पहले ही पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसके बाद आज सोमवार को उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस कर भाजपा के कई बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। सत्यवान ने कहा, "हम संगठन के लिए कई वर्षों से काम कर रहे हैं। लेकिन, यहां से पार्टी ने राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को टिकट देकर बाकी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है। अब चुनावों में पंवार को वोटों की चोट झेलनी होगी"। बता दें कि कांग्रेस ने यहां से अपने मौजूदा विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि को मैदान में उतारा है। मनोहर और संजय खुद से बड़ा किसी को नहीं समझते: शेरा सत्यवान शेरा ने कहा, "प्रदेश के संगठन का दो लोगों ने नाश मार दिया है। ये नेता मनोहर लाल और संजय भाटिया हैं। दोनों ही पार्टी में खुद से बड़ा किसी को नहीं समझते। दोनों अपनी मनमर्जी चलाते हैं। अगर प...

हरियाणा में 11 जिलों के DC पर एक्शन की तैयारी:CM सैनी की ट्रांसफर लिस्ट में 2 कमिश्नर भी; पुलिस रेंज के ADGP-IG बदले जाएंगे

  हरियाणा लोकसभा चुनाव परिणाम जारी होने के बाद सूबे की अफसरशाही में बड़े बदलाव की तैयारी है। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में अफसरों की लिस्ट तैयार हो रही है। लिस्ट तैयार होने के बाद CM नायब सैनी के साथ चर्चा होगी। इसके बाद ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी जाएगी। CMO के सूत्रों का कहना है कि इस ट्रांसफर लिस्ट में 11 जिलों के DC और 2 कमिश्नरों के नाम हैं। इसके अलावा कुछ विभागों के अध्यक्षों के भी ट्रांसफर किए जाने के आसार हैं। इसके अलावा पुलिस रेंज में तैनात ADGP - IG भी बदले जाएंगे। चर्चा है कि मुख्यमंत्री अपने कार्यालय में भी एक-दो नए अफसर तैनात कर सकते हैं। इसलिए बदलाव के मूड में CM हरियाणा में ब्यूरोक्रेसी को लेकर बदलाव की वजह लोकसभा चुनाव बताए जा रहे हैं। सरकार को इनपुट मिला है कि चुनाव में ब्यूरोक्रेसी के कुछ अफसरों ने सरकार के खिलाफ काम किया है। चर्चा है कि अफसरशाही भी लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद अपने व्यवहार में बदलाव कर सकती है। ये अफसर दिल्ली जाने के इच्छुक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर फिलहाल केंद्र जाने वाले हैं। तब तक वह इसी पद पर बने रह सकते हैं। हरियाणा कैडर के 2000 बैच ...