दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हवाला मामले में ईडी ने किया गिरफ्तार, मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर केंद्र को घेरा
प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने हवाला मामले में दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री जैन पर कोलकाता की एक कंपनी के साथ हवाला लेनदेन से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है। एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने अरविंद केजरीवाल के खास मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया। केंद्रीय एजेंसी ईडी ने कोलकाता की एक कंपनी के साथ हवाला लेनदेन के मामले में कार्रवाई की है। इससे पहले एक महीने पहले ईडी ने सत्येंद्र जैन की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। ठीक एक महीने बाद एजेंसी ने जैन को गिरफ्तार किया।
सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि ईडी ने जैन को इसलिए गिरफ्तार किया क्योंकि वह हिमाचल प्रदेश के लिए पार्टी के चुनाव प्रभारी थे। सत्येंद्र जैन पर बीते आठ साल से फर्जी केस चलाया जा रहा है। अब तक ईडी ने कई बार पूछताछ के लिए बुलाया। ईडी ने कई सालों तक फोन करना बंद कर दिया क्योंकि उन्हें कुछ नहीं मिला। अब उन्होंने फिर से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल चुनाव में काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में चुनाव हार जाएगी। आगे कहा कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश में बुरी तरह हार रही है। इसीलिए सत्येंद्र जैन को आज गिरफ्तार किया गया है, ताकि वह हिमाचल न जा सकें। कुछ दिनों में उन्हें रिहा कर दिया जाएगा, क्योंकि मामला पूरी तरह से फर्जी है। बता दें कि इस साल जनवरी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि ईडी पंजाब चुनाव से पहले जैन को गिरफ्तार कर सकती है। वहीं इस साल के अंत यानी नवंबर दिसंबर के महने में हिमाचल और गुजरात के विधानसभा चुनाव होने हैं
Comments
Post a Comment