देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में मौसम ने अचानक करवट ली है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। बदल की गरजने के साथ तेज बारिश (Heavy Rain) हो रही हैं इसके साथ ही हल्की हवाएं भी चल रही हैं। बता दें भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाएं और बारिश की भविष्यवाणी (Forecast) की थी। वही बारिश के चलते कई जगहों पर पानी भर गया है। जिससे यातायात प्रभावित हुआ हैं। जिसके कारण सड़कों पर लम्बा जाम लगाया है। जिससे लोगों को मुसीबतों का सामने करना पड़ रहा हैं।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी दिल्ली के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। पश्चिमी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली से सटे इलाकों में 30 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं और बदलाव की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिशहुई। इससे पहले मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था। IMD के मुताबिक वही हरियाणा के रोहतक, भिवानी, चरखी, दादरी, मटनहेल, झज्जर, फारुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल में बारिश हुई। उत्तर प्रदेश के सिकंदर राव में भी हाथरस में आंधी और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है।
Comments
Post a Comment