घायल सुंदर के बयान दर्ज करती पुलिस।
हरियाणा/रेवाड़ी भाड़ावास चौक के निकट बाइक सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एक दुकानदार पर लाठियों से हमला कर दिया। घायल को ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने उसके बयान दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। कंपनी बाग निवासी सुंदरलाल ने चौक के निकट चाय की दुकान की हुई है। शनिवार दोपहर वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइकों पर आए नकाबपोश बदमाशों ने उसे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसी बीच सुंदर ने चिल्लाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग वहां पहुंच गए, जिसके बाद बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। बाइकों के नंबर पर ढके हुए थे, जिस कारण उनका कोई पता नहीं चल सका। लोगों ने घायल सुंदरलाल को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया। ट्रॉमा सेंटर में घायल के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।
Comments
Post a Comment