हरियाणा/रेवाड़ी: शहर के सेक्टर पांच के बदतर हालात किसी छिपे नहीं है। स्थानीय से लेकर उच्च अधिकारियों तक शिकायत करने के बावजूद सेक्टर की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है, जिसके कारण व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को सेक्टर की समस्याओं को लेकर सेक्टर पांच ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने उनके रामपुरा स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को ज्ञापन भी सौंपा। वहीं केंद्रीय मंत्री ने उच्च अधिकारियों को फोन के माध्यम से जल्द समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
व्यापारियों ने कहा कि कहने को तो सेक्टर पांच अच्छा मार्केट है, लेकिन यहां के हालात बद से बदतर बने हुए हैं। यहां सड़क से लेकर लाइटों के अभाव में व्यापारियों एवं ग्राहकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सार्वजनिक शौचालयों का न होना यहां की दुर्दशा को दर्शाता है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार तीन शौचालय का प्रविधान तो है लेकिन आज तक एक भी नहीं बन पाया है। एचएसवीपी अधिकारी ने सड़क निर्माण के लिए दो करोड़ 17 लाख रुपये का एस्टीमेट उच्च अधिकारियों को 2018 में भेजा गया जोकि अभी तक मंजूर होने का नाम नहीं ले रहा है। अड़चन कहां आ रही है यह अभी तक व्यापारियों को पता ही नहीं है। स्थानीय अधिकारियों से लेकर सीएम विडो पर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिल रहा है।
इस मौके पर प्रधान विश्वनाथ, मनीष राज, भूपेंद्र, अनिल कुमार यादव, रवि नरूला, डा. नवीन अदलखा, नवीन कुमार, लक्ष्मण शर्मा, मनीष, राजीव अग्रवाल, घनश्यामदास, शैलेंद्र मेहता, संदीप कुमार, दीपक कुमार, प्रताप सिंह, धर्म सिंह, डा. सुधीर, रमेश आदि उपस्थित थे।
The King Casino Archives - Hertzaman
ReplyDeleteThe King Casino Archives, including news, articles, videos, address, gaming info, The King Casino ventureberg.com/ & Hotel in 1xbet app Henderson, NV is one of herzamanindir.com/ the newest hotels https://febcasino.com/review/merit-casino/ and motels หารายได้เสริม on