एक डीजी रैंक और दो एडीजीपी रैंक के अधिकारी संक्रमित पाए गए हैं। दोनों को दो दिन पहले मंत्रिमंडल विस्तार में राजभवन में भी देखा गया था। कार्यकर्ताओं को भी सीएम आवास पर न आने की सलाह दी जा रही है।
कोरोना के चलते हरियाणा सीएम आवास पर नए साल पर आयोजित लंच स्थगित हो गया है। तीन आईपीएस अधिकारियों के अचानक पॉजिटिव आ जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। हर साल आईएएस आफिसर एसोसिएशन की तरफ से यह लंच आयोजित किया जाता है। इसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री और सारे आईएएस और आईपीएस अधिकारी मौजूद रहते हैं।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर इस बात की जानकारी मिली कि तीन आईपीएस अधिकारी संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद यह लंच स्थगित कर दिया गया। साथ ही यह हिदायत दी गई है कि सीएम आवास पर होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी जाए। कार्यकर्ताओं को भी सीएम आवास पर न आने की सलाह दी जा रही है। एक डीजी रैंक और दो एडीजीपी रैंक के अधिकारी संक्रमित पाए गए हैं। दोनों को दो दिन पहले मंत्रिमंडल विस्तार में राजभवन में भी देखा गया था। लिहाजा उनके संपर्क में आने वाले अधिकारी भी जांच करवा रहे हैं।
कोरोना के मामले बढ़े
हरियाणा में कोरोना के नए मामलों ने एक बार फिर गति पकड़ ली है। शुक्रवार को प्रदेश में सात महीने बाद कोरोना के 428 केस सामने आए। इनमें ओमिक्रॉन के 26 मामले शामिल हैं। प्रदेश में गुरुवार को ओमिक्रॉन के 23 संक्रमित मिले थे। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1417 हो गई है। शुक्रवार को गुरुग्राम में कोरोना के 280 संक्रमित मिले।
टीका न लगवाने वाले सरकारी कर्मचारी नहीं दे पाएंगे ड्यूटी
पहली जनवरी से सरकारी कार्यालयों में बिना टीकाकरण वाले कर्मचारी ड्यूटी नहीं दे सकेंगे। सार्वजनिक स्थलों पर दोनों डोज लगवा चुके लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। जिनकी दूसरी डोज में अभी समय बचा है, वे ही कर्मचारी और लोग कार्यालयों और भीड़भाड़ वाली जगह आवागमन कर सकेंगे। डीसी की तरफ से गठित समितियां शनिवार से पूरे प्रदेश में औचक निरीक्षण भी शुरू करेंगी। पहली और दूसरी लहर की तरह ही इस बार भी कोरोना एनसीआर से ही हरियाणा में पांव पसार रहा है। सुखद बात यह है कि अभी कोरोना से मौतें नहीं हो रही हैं। संक्रमण दर में भले इजाफा हुआ है लेकिन मृत्यु दर 1.30 फीसदी ही है। ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ रहे हैं।
Comments
Post a Comment