Viral News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दो युवाओं ने मिलकर चाय की दुकान खोली है. दुकान का नाम 'चाय पियो, कप खा जाओ' है. जानिए आखिर इस नाम के पीछे क्या है असल वजह...
Viral News: चाय पीने के शौकीन लोग, दिन-रात कभी भी और कहीं भी जाकर चाय पीने के लिए तैयार होते हैं. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो दिनभर में 10 कप चाय पी जाते हैं. लोगों को कुल्हड़ वाली चाय काफी पसंद होती है, क्योंकि चाय के साथ सोंधेपन की भी महक आती है. चाय जब परोसी जाती है तो डिस्पोजबल, कुल्हड़ या कप में आनंद उठाते हैं. कुल्हड़ वाली चाय (Kulhad Tea) कुछ लोगों को इतनी पसंद होती है कि वह कुल्हड़ तक को खा जाना चाहते हैं. चलिए हम आपको एक ऐसी दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपने कभी सुना होगा. इस दुकान में चाय पीने के साथ कप को भी खा जाते हैं. रह गए ना हैरान?
इस चाय को पीने के बाद खुश हो जाएगा आपका दिल
जी हां, मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक ऐसी दुकान है, जहां लोग न सिर्फ चाय का आनंद लेते हैं बल्कि साथ में कप को भी खा जाते हैं. हैरान मत होइए, क्योंकि शहडोल जिला मुख्यालय की मॉडल रोड की सड़क के किनारे दो युवा मिलकर एक ऐसी ही चाय की दुकान चला रहे हैं. इस दुकान का नाम 'चाय पियो, कप खा जाओ' (Chai Pio, Cup Kha Jao) है. रिंकू अरोड़ा और पीयूष कुशवाहा ने चाय की दुकान के साथ नया स्टार्टअप शुरू किया है. नए कॉन्सेप्ट के साथ युवाओं ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है.
बिस्किट वेफर का बना हुआ होता है चाय का कप
दरअसल, चाय का कप बिस्किट वेफर का बना हुआ होता है, जिसे पीने के बाद लोग उसे खा भी जाते हैं. इस नए कॉन्सेप्ट को लेकर रिंकू और पीयूष का कहना है कि इससे कूड़ा भी नहीं होता और प्रदूषण भी नहीं फैलता. शहडोल की इस दुकान पर लोग दूर-दूर से चाय पीने के लिए पहुंच रहे हैं. ठंड के मौसम में इस चाय की डिमांड काफी बढ़ गई है. दुकान पर इस चाय की कीमत 20 रुपए रखी है. रिंकू और पीयूष दुकान पर खुद चाय भी बनाते हैं. लोगों को उनके द्वारा बनाया गया चाय काफी पसंद आता है. बिस्किट वेफर की वजह से बच्चों को भी यह चाय काफी पसंद आ रही है.
Yeah available kahan se Honge mere ko batao
ReplyDelete