Skip to main content

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 7 IAS, एक IPS और 63 HCS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

 


साल के आखिरी दिन हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 71 अधिकारियों के स्थानातंरण और नियुक्ति केे आदेश जारी किए हैं। इनमें सात आईएएस ( ias), एक आईपीएस ( ips) और 63 एचसीएस ( hcs ) अधिकारी शामिल हैं।




साल के आखिरी दिन हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 71 अधिकारियों के स्थानातंरण और नियुक्ति केे आदेश जारी किए हैं। इनमें सात आईएएस ( ias), एक आईपीएस ( ips) और 63 एचसीएस ( hcs ) अधिकारी शामिल हैं। 

हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सचिव और वित्त विभाग के सचिव वजीर सिंह गोयत को हरियाणा मानवाधिकार आयोग का सचिव लगाया गया है। आईपीएस अधिकारी, डीआईजी, सीआईडी शशांक आनंद को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा नागरिक संसाधन सूचना विभाग के निदेशक का कार्यभार सौंपा है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव, आयुक्त, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, हरियाणा भूमि सुधार और विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और नोडल अधिकारी, सीपीग्रामपीजी पोर्टल राजीव रत्तन को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। सूचना, प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव राजनारायण कौशिक को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा विशेष सचिव, हरियाणा सचिवालय स्थापना का कार्यभार सौंपा गया है।

नगर निगम, सोनीपत के आयुक्त और जिला नगर आयुक्त, सोनीपत ध्रमेंद्र सिंह को सहकारिता विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है। अतिरिक्त नियंत्रक, नागरिक उड्डयन, अंबाला, कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग की निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव प्रतीमा चौधरी को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सचिव, लोकायुक्त, हरियाणा का कार्यभार सौंपा गया है। नियुक्ति की प्रतिक्षा कर रही प्रीती को पीजीआईएमएस, रोहतक का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है। नियुक्ति की प्रतिक्षा कर रही नेहा सिंह को जिला नगर आयुक्त, सिरसा लगाया गया है।

स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों में वित्त विभाग के विशेष सचिव और हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सचिव विवेक पदम सिंह को हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य सचिव लगाया गया है। रेवाड़ी की अतिरिक्त उपायुक्त और जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, रेवाड़ी तथा जिला नगर आयुक्त, रेवाड़ी आशिमा सांगवान को तकनीकि शिक्षा विभाग का अतिरिक्त सचिव लगाया गया है। जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, पानीपत डॉ. सुशील कुमार-2 को उपमण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलेक्टर, रादौर लगाया गया है। उपमण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलेक्टर, अंबाला कैंट और एक्साइजड एरिया, अंबाला कैंट में सरकारी भूमि के प्रबंधन हेतु संपदा अधिकारी नीशु सिंगल को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), मौलिक शिक्षा लगाया गया है।

कालका की उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) ममता को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, पंचकूला लगाया गया है। बराड़ा के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) गिरिश कुमार को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, कैथल लगाया गया है। जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, अंबाला गौरी मिड्ढा को फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद का संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है। जिला परिषद, रोहतक और डीआरडीए, रोहतक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार को भिवानी का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है। सहकारी चीनी मिल, शाहबाद के प्रबंध निदेशक और खेल एवं युवा मामले विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) विरेंद्र चौधरी को नगर निगम, फरीदाबाद का संयुक्त आयुक्त लगाया गया है।

रेवाड़ी के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) रविंद्र यादव को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, गुरुग्राम लगाया गया है। उच्चतर शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) रूची सिंह बेदी को कालका का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है। घरौंडा के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) डॉ. पूजा भारती को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, पानीपत लगाया गया है। भिवानी के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, भिवानी के संपदा अधिकारी संदीप अग्रवाल को सिवानी का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है। जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, कैथल सत्यवान सिंह मान को बराड़ा का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।

रतिया के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) भारत भूषण को कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है। पीजीआईएमएस, रोहतक के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) विजय सिंह को जिला परिषद, रोहतक और डीआरडीए, रोहतक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है। रादौर के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) डॉ. इन्द्रजीत को अंबाला कैंट का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) और एक्साइजड एरिया, अंबाला कैंट में सरकारी भूमि के प्रबंधन हेतु संपदा अधिकारी लगाया गया है। हरियाणा रोडवेज, भिवानी के महाप्रबंधक मनोज कुमार-2 को जिला परिषद, फतेहाबाद और डीआरडीए, फतेहाबाद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है। जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, पंचकूला अमरिंद्र सिंह मनैस को कैथल का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, कैथल का संपदा अधिकारी लगाया गया है। कैथल के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, कैथल के संपदा अधिकारी दिलबाग सिंह को उच्चतर शिक्षा विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है।

नगर निगम, सोनीपत के संयुक्त आयुक्त सुभाष चंद्र-1 को रतिया का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है। जिला परिषद, रोहतक के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी और खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, कलानौर मोहित कुमार को रोहतक का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। पलवल की सिटी मजिस्ट्रेट अंकिता अधिकारी को वित्त विभाग का उप सचिव लगाया गया है। वित्त विभाग के उप सचिव दर्शन यादव को गुरुग्राम का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। भिवानी के सिटी मजिस्ट्रेट हरबीर सिंह को संयुक्त निदेशक (प्रशासन), आयुष लगाया गया है। रोहतक की सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है। सिरसा के सिटी मजिस्ट्रेट गौरव गुप्ता को उच्चतर शिक्षा विभाग का सयुंक्त निदेशक (प्रशासन), कैथल के सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार-द्वितीय को राज्य परिवहन हरियाणा का संयुक्त निदेशक ,हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण करनाल के संपदा अधिकारी मयंक भारद्वाज को उनके कार्यभार के साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट करनाल भी नियुक्त किया है। सिटी मजिस्ट्रेट गुरूग्राम सिद्घार्थ दहिया को रेवाड़ी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक),प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव मुकुंद को सिटी मजिस्ट्रेट पंचकुला नियुक्त किया गया है। नूह के सिटी मजिस्ट्रेट जयप्रकाश को हरियाणा बिजली नियामक आयोग पंचकुला का सचिव, अंबाला के सिटी मजिस्ट्रेट अंचल भास्कर को हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद का सयुंक्त राज्य परियोजना निदेशक,शहरी स्थानीय निकाय विभाग के उपसचिव शिवजीत भारती को सिटी मजिस्ट्रेट अंबाला नियुक्त किया गया है।

पानीपत के सिटी मजिस्ट्रेट रविंद्र मलिक को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का उपसचिव, रेवाड़ी के सिटी मजिस्ट्रेट रोहित कुमार को हरियाणा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का उपसचिव, फरीदाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट पुलकित मल्होत्रा को हरियाणा प्रशासनिक सुधार विभाग तथा हरियाणा सामान्य प्रशासन विभाग का उपसचिव नियुक्त किया गया है। चरखी दादरी के सिटी मजिस्टे्रट अमित मान को हरियाणा पर्यटन विकास निगम का अतिरिक्त प्रबंध निदेशक, करनाल के सिटी मजिस्ट्रेट अभय सिंह जांगड़ा को घरोंडा का उपमंडल अधिकारी (नागरिक),पंचकुला की सिटी मजिस्ट्रेट सिमरनजीत कौर को अंबाला मंडल के आयुक्त की ओएसडी नियुक्त किया गया है। गुरूग्राम मंडल आयुक्त के ओएसडी अखिलेश कुमार को नूह का सिटी मजिस्ट्रेट, झज्जर की सिटी मजिस्टेट रेणुका को मैडीकल कालेज खानपुर कलां की संयुक्त निदेशक (प्रशासन), फतेहाबाद की सिटी मजिस्ट्रेट अंकिता वर्मा को नगर निगम सोनीपत की संयुक्त आयुक्त,महेंद्रगढ़ के सिटी मजिस्टे्रट अमित को स्वास्थ्य सेवाएं विभाग का सयुंक्त निदेशक (प्रशासन),जींद के सिटी मजिस्ट्रेट रमित यादव को अंबाला का जिला यातायात अधिकारी सह आरटीए अंबाला सचिव नियुक्त किया गया है। जिला परिषद जींद एवं बीडीओ जुलाना का अतिरिक्त सीईओ अमित कुमार-तृतीय को सिटी मजिस्ट्रेट जींद, जिला परिषद सोनीपत एवं बीडीओ गन्नौर का अतिरिक्त सीईओ प्रवेश कादयान को सिटी मजिस्ट्रेट झज्जर नियुक्त किया गया है।

हरियाणा बिजली नियामक आयोग के सचिव नरेंद्र कुमार को चरखी दादरी का सिटी मजिस्ट्रेट, जिला परिषद सिरसा एवं बीडीपीओ बारागुढ़ा के अतिरिक्त सीईओ अजय सिंह को सिरसा का सिटी मजिस्ट्रेट,पानीपत जिला परिषद एवं बीडीपीओ सनोली के अतिरिक्त सीईओ राजेश कुमार सोनी को पानीपत का सिटी मजिस्ट्रेट, जिला परिषद सोनीपत एवं बीडीपीओ कथुरा के अतिरिक्त सीईओ द्विजा को सोनीपत की सिटी मजिस्ट्रेट, जिला परिषद फतेहाबाद एवं बीडीपीओ भुना के अतिरिक्त सीईओ सुरेश कुमार को फतेहाबाद का सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। हरियाणा पर्यटन निगम के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक चंद्रकांत कटारिया को कुरूक्षेत्र का सिटी मजिस्ट्रेट,हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के सयुंक्त राज्य परियोजना निदेशक गौरव चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट पलवल,चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) नसीब कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट फरीदाबाद, कुरूक्षेत्र की सिटी मजिस्ट्रेट हरप्रीत कौर को कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय करनाल का संयुक्त निदेशक (प्रशासन), उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का उपसचिव मंगलसेन को महेंद्रगढ़ का सिटी मजिस्ट्रेट,राज्य यातायात विभाग हरियाणा के संयुक्त निदेशक दीपक कुमार को रेवाड़ी का सिटी मजिस्ट्रेट, जिला परिषद कैथल के अतिरिक्त सीईओ व सिवान के बीडीपीओ गुलजार अहमद को सिटी मजिस्ट्रेट कैथल, मौलिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) विजय कुमार यादव को भिवानी का सिटी मजिस्ट्रेट, सोनीपत के सिटी मजिस्ट्रेट अनमोल को गुरूग्राम मंडल आयुक्त के ओएसडी, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) देवेंद्र शर्मा को सिटी मजिस्ट्रेट यमुनानगर नियुक्त किया गया है। पोस्टिंग का इंतजार कर विश्वजीत सिंह को हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग का सचिव लगाया गया है।





Comments

Vyas Media Network

Vyas Media Network

Popular posts from this blog

हरियाणा में 15 हजार पदों पर सरकारी नौकरी निकली:ग्रुप-C के पद भरे जाएंगे, 5 बोनस नंबर के बिना भर्ती होंगे; क्लर्क की सबसे ज्यादा वैकेंसी

  हरियाणा में सरकारी भर्तियों में सामाजिक-आर्थिक आरक्षण के आधार पर दिए जाने वाले 5 नंबर के बोनस के बिना ही भर्तियां शुरू कर दी गई है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-C के15755 पद के लिए दोबारा विज्ञापन निकाला दिया है। आयोग ने इन पदों के लिए आवेदन के लिए 8 जुलाई लास्ट डेट तय की है। इन पदों में ग्रुप-C के लगभग 2 हजार नए पद शामिल किए गए हैं। पद ग्रुप संख्या 1, 2, 56 और 57 में आते हैं। जिन पदों के लिए अब आवेदन मांगे गए हैं, उनके लिए लिखित परीक्षा जुलाई में पूरी करने की तैयारी आयोग कर रहा है। आयोग ग्रुप-C के बचे पदों, नए पदों और ग्रुप-D के बचे पदों और नए आने वाले पदों पर सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंकों के बगैर भर्ती शुरू की है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने इन अंकों को असंवैधानिक करार दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले में कोई त्रुटि नहीं बताई है, इसलिए आयोग को हाईकोर्ट के फैसले अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी पड़ी। पहले भी जारी हुआ था विज्ञापन इन पदों के लिए 2018 और 2019 में भी विज्ञापन जारी हुआ था, जब प्रक्रिया चल रही थी तब सरकार ने सीईटी के जरिए ग्रुप-C-D पदो...

Haryana BJP:भाजपा उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के खिलाफ बगावत शुरू हो गई,शेरा का निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान; बोले- मनोहर लाल-संजय भाटिया ने संगठन का नाश मारा

  हरियाणा के पानीपत की इसराना विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के खिलाफ बगावत शुरू हो गई है। यहां से स्थानीय भाजपा नेता सत्यवान शेरा ने निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर दिया है। टिकट ना मिलने से नाराज सत्यवान ने अपनी पत्नी के साथ तीन दिन पहले ही पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसके बाद आज सोमवार को उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस कर भाजपा के कई बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। सत्यवान ने कहा, "हम संगठन के लिए कई वर्षों से काम कर रहे हैं। लेकिन, यहां से पार्टी ने राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को टिकट देकर बाकी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है। अब चुनावों में पंवार को वोटों की चोट झेलनी होगी"। बता दें कि कांग्रेस ने यहां से अपने मौजूदा विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि को मैदान में उतारा है। मनोहर और संजय खुद से बड़ा किसी को नहीं समझते: शेरा सत्यवान शेरा ने कहा, "प्रदेश के संगठन का दो लोगों ने नाश मार दिया है। ये नेता मनोहर लाल और संजय भाटिया हैं। दोनों ही पार्टी में खुद से बड़ा किसी को नहीं समझते। दोनों अपनी मनमर्जी चलाते हैं। अगर प...

हरियाणा में 11 जिलों के DC पर एक्शन की तैयारी:CM सैनी की ट्रांसफर लिस्ट में 2 कमिश्नर भी; पुलिस रेंज के ADGP-IG बदले जाएंगे

  हरियाणा लोकसभा चुनाव परिणाम जारी होने के बाद सूबे की अफसरशाही में बड़े बदलाव की तैयारी है। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में अफसरों की लिस्ट तैयार हो रही है। लिस्ट तैयार होने के बाद CM नायब सैनी के साथ चर्चा होगी। इसके बाद ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी जाएगी। CMO के सूत्रों का कहना है कि इस ट्रांसफर लिस्ट में 11 जिलों के DC और 2 कमिश्नरों के नाम हैं। इसके अलावा कुछ विभागों के अध्यक्षों के भी ट्रांसफर किए जाने के आसार हैं। इसके अलावा पुलिस रेंज में तैनात ADGP - IG भी बदले जाएंगे। चर्चा है कि मुख्यमंत्री अपने कार्यालय में भी एक-दो नए अफसर तैनात कर सकते हैं। इसलिए बदलाव के मूड में CM हरियाणा में ब्यूरोक्रेसी को लेकर बदलाव की वजह लोकसभा चुनाव बताए जा रहे हैं। सरकार को इनपुट मिला है कि चुनाव में ब्यूरोक्रेसी के कुछ अफसरों ने सरकार के खिलाफ काम किया है। चर्चा है कि अफसरशाही भी लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद अपने व्यवहार में बदलाव कर सकती है। ये अफसर दिल्ली जाने के इच्छुक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर फिलहाल केंद्र जाने वाले हैं। तब तक वह इसी पद पर बने रह सकते हैं। हरियाणा कैडर के 2000 बैच ...