नप टीम ने दर्जनभर दुकानदारों के चालान तो काटे लेकिन अभी हालात काबू में नहीं आ रहे हैं,पीली पट्टी खींचने के बाद भी अतिक्रमणकारी सड़क पर कब्जा
रेवाड़ी: शहर के बाजारों में अतिक्रमणकारी अभी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पीली पट्टी खींचने के बाद भी अतिक्रमणकारी सड़क पर कब्जा जमाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मंगलवार को नगर परिषद की टीम जब बाजारों में पहुंची तो अतिक्रमणकारियों में भगदड़ मच गई। नप टीम ने दर्जनभर दुकानदारों के चालान तो काटे लेकिन अभी हालात काबू में नहीं आ रहे हैं।
कई फीट तक कर रहे हैं कब्जा: नगर परिषद की ओर से अतिक्रमणकारियों को काबू में करने के लिए दुकानों के सामने पीली पट्टी खींची गई है। पीली पट्टी के माध्यम से दुकानदारों का दायरा तय किया गया है कि वह इससे आगे अपना सामान नहीं लगा सकते। दो से तीन फीट दुकानों के आगे जगह दी गई है लेकिन अतिक्रमणकारियों को इससे संतुष्टि नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि अतिक्रमणकारियेां को तो सालों से सरकारी सड़क पर आठ से दस फीट तक अवैध कब्जा करने की आदत पड़ी हुई है। नप की ओर से दायरा तय किए जाने के बाद भी अतिक्रमण हो रहा है। अतिक्रमणकारी केवल तब अपना सामान हटाते हैं जब नगर परिषद की टीम बाजारों में पहुंचती है। नप की टीम भी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देकर हार चुकी है।
मंगलवार को अतिक्रमणकारियों के चालान काटे गए। नप टीम जब पहुंची तब भी सड़क पर कई फीट तक कब्जा था। ऐसा लग रहा है कि इन अतिक्रमणकारियों को काबू में करने के लिए नगर परिषद को अपनी टीम के कुछ सदस्य बाजार में ही छोड़ने होंगे तथा लगातार कार्रवाई करनी होगी।
Comments
Post a Comment