रेवाड़ी: जिला फतेहाबाद से स्थानांतरित होकर आए नए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सोमवार की शाम कार्यभार संभाल लिया। लोक निर्माण विश्राम गृह पहुंचने पर पुलिस उप अधीक्षक हंसराज, डीएसपी मोहम्मद जमाल और उप पुलिस अधीक्षक (ट्रेनी) मोनिका ने बुके भेंट कर नए पुलिस कप्तान का स्वागत किया।
आइपीएस राजेश कुमार का शनिवार को स्थानांतरण रेवाड़ी हुआ था। रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल का यहां से तबादला कर स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के एसपी नियुक्त किए गए है। वर्ष 2014 बैच के आइपीएस राजेश कुमार इससे पहले गुरुग्राम में मानेसर एसीपी भी रह चुके हैं। मानेसर के बाद उन्हें फतेहाबाद एसपी नियुक्त किया गया था। जिले में बढ़ती जा रही आपराधिक वारदात से निपटना पुलिस अधीक्षक के लिए चुनौती होगी। जिले में अभी कई वारदात अनसुलझी हैं। वर्तमान में वाहन चोरी, घरों में सेंध मारी, अवैध हथियार, नशा तस्करी और झपटमारी की वारदात प्रमुख हैं।
दूसरी ओर सहायक पुलिस अधीक्षक पूनम ने भी सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। पूनम गुरुग्राम में सहायक पुलिस कमिश्नर नियुक्त थी। गुरुग्राम से उनका स्थानांतरण कर रेवाड़ी भेजा गया है। रेवाड़ी में सहायक पुलिस अधीक्षक का पद लंबे समय से रिक्त था।
Comments
Post a Comment