हरियाणा में बेरोजगारों के भत्ते पर चली कैंची:3 लाख सालाना परिवार आय वाले सक्षम नौजवान होंगे योजना से बाहर, सरकार ने जारी किए आदेश
एक तरफ तो विपक्षी दल सरकार आने पर बेरोजगारों को 20 हजार रुपए महीने का भत्ता देने के वादे कर रहे हैं। वहीं मौजूदा सरकार ने बेरोजगारों के 3 हजार महीना भत्ते पर कैंची चलानी शुरू कर दी है। सरकार की सक्षम योजना से उन युवाओं को बाहर किया जाएगा, जिनके परिवार की सालाना आमदनी 3 लाख रुपए या इससे ज्यादा है। इस बारे में सभी रोजगार अधिकारियों को डायरेक्टर की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों के अनुसार, जिन सक्षम युवाओं ने अपने परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 3 लाख रुपए या इससे ऊपर दिखाई है, उनको योजना से बाहर कर दिया जाए।
21 से 35 साल के बेरोजगार युवाओं के लिए योजना
सक्षम युवा स्कीम 2016 में शुरू की गई थी। इस योजना में 21 से 35 साल के बेरोजगार युवा शामिल हो सकते हैं। योजना में शामिल होने वाले युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों में सर्वे आदि का काम करवाया जाता है। एक महीने में 100 घंटे काम के बदले 6 हजार रुपए का मेहनताना दिया जाता है। इसके इलावा 12वीं पास युवा को 900 रुपए महीना, स्नातक को 1500 रुपए महीना व स्नातकोत्तर को 3 हजार रुपए महीने की दर से अलग से बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है। प्रदेश में फिलहाल 260802 युवा इस योजना में रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 12वीं पास 154194, स्नातक 73348 व स्नातकोत्तर 33260 हैं।
हिसार से जिला रोजगार अधिकारी ललिता महतानी ने बताया कि सक्षम युवाओं की आईडी को परिवार पहचान पत्र से लिंक किया जा रहा है। उसके बाद जिन युवाओं की वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा मिलेगी, उनको योजना से बाहर कर दिया जाएगा।


ola electric scooter देगा जबरदस्त माइलेज | क्या-क्या होंगे features ?
ReplyDeletehttps://unlimitedtechtool.in/ola-electric-scooter-launch-and-booking-soo/