Skip to main content

ट्रेन यात्रा करनी है तो पहले कर लें पता, आज से 30 जून तक कई ट्रेनों का संचालन रद, कुछ का रूट बदलेगा, देखें पूरी लिस्ट

 


जेएनएन, अंबाला। अंबाला रेल मंडल द्वारा पिलखनी-साहनेवाल इस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर के चलते सरहिंद स्टेशन पर इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग के लिए काम होगा। ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई रूटों पर 30 जून तक कुछ ट्रेनों का संचालन बंद तो कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। रेलवे की ओर से प्रभावित होने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद

  1. ट्रेन नंबर 05252 दरभंगा जंक्शन स्पेशल एक्सप्रेस 27 जून
  2. 05251, जालंधर सिटी स्पेशल 26 जून
  3. 02238 जम्मू-तवी स्पेशल 27, 28, 29 व 30 जून
  4. 02237 वाराणसी-जम्मूतवी स्पेशल 26 से 28 जून
  5. 04132 उधमपुर-प्रयागराज स्पेशल 27, 30 जून
  6. 03131 प्रयागराज-उधमपुर स्पेशल 26 व 29 जून
  7. 02054-53, 05212 अमृतसर-दरभंगा 26, 28, 30 जून
  8. ट्रेन नंबर 05211 दरभंगा-अमृतसर 26, 28, 30 जून
  9. 04650 जयनगर सरयू स्पेशल 26, 28, 30 जून
  10. 04673 अमृतसर शहीद स्पेशल 26, 28, 30 जून
  11. 04674 जयनगर-अमृसर 25, 27, 29 जून
  12. 02380 सियालदह जलियांवाला बाग स्पेशल 27 जून
  13. 02379 अमृतसर जलियावाला बाग 25 जून
  14. 02025 नागपुर-अमृतसर 26 जून
  15. 04672 श्रीमाता वैष्णो देवी-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल 26, 29, 30 जून
  16. 04671 बांद्रा टर्मिनल- श्रीमाता वैष्णो देवी 25, 27, 28 जून
  17. 02422-21 जम्मूतवी-अजमेर 27 से 30 जून
  18. 04653 न्यू जलपाईगुड-अमृतसर 26 जून
  19. 02318 अमृतसर-कोलकाता 29 जून
  20. 02317 कोलकाता-अमृतसर स्पेशल ट्रेनों का 27 जून को संचालन बंद रहेगा
  21. ट्रेन संख्या 02358 अमृतसर-कोलकाता 8 जून
  22. 02357 कोलकाता-अमृतसर 26 और 29 जून
  23. 05098 जम्मूतवी-भागलपुर 29
  24. 05097 भागलपुर-जम्मूतवी 24 जून
  25. 04145 कानपुर सेंट्रल 28
  26. 04146 अमृतसर-कानपुर सेंट्रल 29 जून
  27. 04662 जम्मूतवी-बाडमेर 23, 25, 27 जून
  28. 04661 बाडमेर-जम्मूतवी 25, 27 और 29 जून
  29. 03005 अमृतसर-हावडा 26 से 27 जून
  30. 03006 हावडा-अमृसर, 02332 जम्मूतवी- हावड़ा स्पेशल 27, 28 जून
  31. 02331 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल 25 व 26 जून

इन ट्रेनों का बदलेगा रूट

  • 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल, 02426 जम्मूतवी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन गिल, धूरी, जाखल स्टेशन से होते हुए रवाना होगी
  • 02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी स्पेशल ट्रेन, 02277 तिरूपति-जम्मूतवी, ट्रेन नंबर 01217 कोलकाता-अमृतसर, 05252 जालंधर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन को सानहेवाल-चंडीगढ के रास्ते रवाना होगी।
  • 02326 नंगलडैम-कोलकाता मोरिंड, चंडीगढ के रास्ते चलेगी।
  • 00464 अमृतसर-हावडा स्पेशल ट्रेन गिल, धूरी, राजपुरा से होते हुए रवाना होगी।

सरहिंद स्टेशन पर नहीं रुकेंगी यह ट्रेनें

04674 अमृतसर-जयनगर, 08238 अमृतसर-कोरबा स्पेशल, 03308 फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल,04662 जम्मूतवी-बाडमेरल, 01078 जम्मू-तवी पुणे स्पेशल, 02054 अमृतसर-हरिद्वार स्पेशल, 04650 अमृतसर-जयनगर, 05212 अमृतसर-दरभंगा, 04646 जम्मूतवी जैसलमेर स्पेशल।

5 जून से बदल जाएगा नागपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का समय

ट्रेन संख्या 02025 नागपुर-अमृतसर स्पेशल एसी एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है। ग्वालियर अभी तक यह ट्रेन 6:08 बजे पहुंचती थी और 6:10 प्रस्थान करती थी, लेकिन 5 जून से यह ट्रेन 6:33 बजे पहुंचेगी और 6:35 बजे रवाना होगी। आगरा कैंट 8:30 बजे पहुंचेगी और 8:35 बजे रवाना होगी। नई दिल्ली में इस ट्रेन का पहुंचना का समय 11:55 और प्रस्थान करने का समय 12:10 बजे है। अंबाला कैंट पर 3:05 बजे पहुंचेगी और 3:10 पर रवाना होगी। इसके अलावा जालंधर सिटी पर 6:28 बजे पहुंचेगी और 6:30 बजे ब्यास के लिए रवाना होगी। ब्यास स्टेशन पर ट्रेन का 6:28 बजे आगमन होगा और अमृतसर के लिए 6:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अमृतसर में 7:20 बजे पहुंचेगी।



Comments

Vyas Media Network

Vyas Media Network

Popular posts from this blog

Haryana BJP:भाजपा उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के खिलाफ बगावत शुरू हो गई,शेरा का निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान; बोले- मनोहर लाल-संजय भाटिया ने संगठन का नाश मारा

  हरियाणा के पानीपत की इसराना विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के खिलाफ बगावत शुरू हो गई है। यहां से स्थानीय भाजपा नेता सत्यवान शेरा ने निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर दिया है। टिकट ना मिलने से नाराज सत्यवान ने अपनी पत्नी के साथ तीन दिन पहले ही पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसके बाद आज सोमवार को उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस कर भाजपा के कई बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। सत्यवान ने कहा, "हम संगठन के लिए कई वर्षों से काम कर रहे हैं। लेकिन, यहां से पार्टी ने राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को टिकट देकर बाकी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है। अब चुनावों में पंवार को वोटों की चोट झेलनी होगी"। बता दें कि कांग्रेस ने यहां से अपने मौजूदा विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि को मैदान में उतारा है। मनोहर और संजय खुद से बड़ा किसी को नहीं समझते: शेरा सत्यवान शेरा ने कहा, "प्रदेश के संगठन का दो लोगों ने नाश मार दिया है। ये नेता मनोहर लाल और संजय भाटिया हैं। दोनों ही पार्टी में खुद से बड़ा किसी को नहीं समझते। दोनों अपनी मनमर्जी चलाते हैं। अगर प...

Haryana Congress :Haryana Congress :हरियाणा कांग्रेस में टिकट वितरण पर घमासान:जीता हुड्‌डा का MP दीपेंद्र पर आरोप

  हरियाणा के करनाल में भाजपा के बाद कांग्रेस नेताओं ने भी बगावत शुरू कर दी है। नीलोखेड़ी (रिजर्व) सीट से टिकट न मिलने पर पूर्व मंत्री राजकुमार वाल्मीकि ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वह धर्मपाल गोंदर को कांग्रेस उम्मीदवार बनाने से नाराज हैं। राजकुमार वाल्मीकि ने कहा, 'इस बार पूरी उम्मीद थी कि उन्हें टिकट मिलेगी, लेकिन पार्टी ने धर्मपाल गोंदर को प्राथमिकता दी। इसलिए वे अब आजाद मैदान में उतरने का फैसला कर चुके हैं।' करनाल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ पूर्व मंत्री राजकुमार वाल्मीकि। 1991 में बने थे विधायक राजकुमार वाल्मीकि 1986 से लेकर 1991 तक यूथ कांग्रेस कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी रह चुके हैं। 1991 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर करनाल जिले की जुंडला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और विधायक बने। उस दौरान उन्हें रेवेन्यू और वन मंत्री बनाया गया। इसके बाद 1998 और 2014 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और हार गए। 2019 विधानसभा चुनाव में जब कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दी तो वह इनेलो में शामिल हो गए। 2023 में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब करनाल पह...

हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने 2 कमेटियां बनाईं:खट्‌टर संग राव इंद्रजीत भी शामिल; कुलदीप बिश्नोई को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी

हरियाणा में BJP की चुनाव कमेटियों ने चौंकाया: ​​​​​भजनलाल परिवार पर दांव, चौटाला-बंसीलाल फैमिली बाहर; अनिल विज-राव इंद्रजीत को भी संकेत हरियाणा चुनाव के लिए BJP की 2 कमेटियों का ऐलान: कुलदीप बिश्नोई को दोहरा जिम्मा, किरण-चौटाला, विज-जिंदल का नाम नहीं; 7 वजहों से चौंकाया   हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रदेश चुनाव समिति और चुनाव प्रबंधन समिति का गठन कर दिया है। प्रदेश चुनाव समिति में मनोहर लाल खट्‌टर समेत सभी 3 केंद्रीय मंत्रियों और सीएम नायब सैनी समेत 20 नेताओं को शामिल किया गया है। प्रदेश चुनाव समिति में मनोहर लाल खट्‌टर के साथ राव इंद्रजीत और कृष्णपाल गुर्जर समेत 20 नेताओं को शामिल किया गया है। प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की कमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को सौंपी गई है। वह हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष भी हैं। भाजपा के हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए कहा कि यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। भाजपा यह चुनाव CM नायब सैनी (बाएं) की अगुआई में लड़ने का ऐलान कर चुकी है। चुनाव प्रबंधन की पूरी कमान प्रदेश अध्यक्ष मो...