(हरियाणा)रेवाड़ी, 31 मार्च
यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने 3 जोड़ी अनारक्षित रेलसेवाओं का संचालन शुरू किया है। ये गाड़ियां 5 अप्रैल से शुरू होकर आगामी आदशों तक चलेंगी।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गाडी संख्या 04433, दिल्ली-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 5 अप्रेल से आगामी आदशों तक दिल्ली से 7 बजे रवाना होकर 9.30 बजे रेवाडी पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04434, रेवाडी-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 5 अप्रेल से आगामी आदशों तक रेवाडी से 11.35 बजे रवाना होकर 14.15 बजे दिल्ली पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में दिल्ली सराय रोहिल्ला, पटेलनगर, दिल्ली कैंट, पालम, शाहाबाद मोहम्मदपुर, बिजवासन, गुडगाॅव, बसई धनकोट, गढी हरसरू, पातली, ताज नगर, जाटौला जोडी सांपका, पटौदी रोड, इच्छापुरी, खलीलपुर व कुम्भावास मुंढलिया डाबडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04435, रेवाडी-मेरठ कैंट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 5 अप्रेल से आगामी आदशों तक रेवाडी से 15.00 बजे रवाना होकर 20.45 बजे मेरठ कैंट पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04436, मेरठ कैंट-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 5 अप्रेल से आगामी आदशों तक मेरठ कैंट से 6.45 बजे रवाना होकर 12.10 बजे रेवाडी पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में कुम्भावास मुंढलिया डाबडी, खलीलपुर, इच्छापुरी, पटौदी रोड, जाटौला जोडी सांपका, ताज नगर, पातली, गढी हरसरू, बसई धनकोट, गुडगाॅव, बिजवासन, शाहाबाद मोहम्मदपुर, पालम, दिल्ली कैंट, पटेलनगर, दया बस्ती, विवेकानन्दपुरी, दिल्ली किशनगंज, सदर बाजार, नई दिल्ली, शिवाजी ब्रिज, तिलकब्रिज, मण्डावली चंदर विहार, आनन्द विहार, चंदर नगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, नया गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर, मोहिउद्दीन नगर, परतपुर व मेरठ सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
वहीं गाडी संख्या 04469, रेवाडी-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 6 अप्रेल से आगामी आदशों तक रेवाडी से 05.30 बजे रवाना होकर 8.10 बजे दिल्ली पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04470, दिल्ली -रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 5 अप्रेल से आगामी आदशों तक दिल्ली से 13.45 बजे रवाना होकर 16.10 बजे रेवाडी पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में कुम्भावास मुंढलिया डाबडी, खलीलपुर, इच्छापुरी, पटौदी रोड, जाटौला जोडी सांपका, ताज नगर, पातली, गढी हरसरू, बसई धनकोट, गुडगाॅव, बिजवासन, शाहाबाद मोहम्मदपुर, पालम, दिल्ली कैंट, पटेलनगर व दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Comments
Post a Comment