अपने पुराने मित्र व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जजपा को मजबूत करने का संकल्प लेने वाले वरिष्ठ जजपा नेता अभिमन्यु राव की अगुवाई में लोगों का जजपा में शामिल होने का क्रम लगातार बना हुआ है, जिसके चलते आज भी रेवाडी जिला से कई समाजसेवी व विभिन्न दलों के नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिमन्यु राव की अगुआई में जजपा प्रमुख डा. अजय सिंह चौटाला के दिल्ली स्थित निवास पर जजपा में शामिल होने की घोषणा की।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दक्षिणी हरियाणा के विभिन्न कस्बों से अभिमन्यु राव के नेतृत्व में आए लोगों को पार्टी की सदस्यता देते हुए पार्टी में उनको हमेशा सम्मान मिलने की वचन बद्धता दोहराई।
आज जजपा में शामिल होने वालो में मुख्य रूप से राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के रेवाडी जिला प्रधान एवं माडल टाऊन ट्रेडर्स एसोसिएशन के पूर्व प्रधान अभिषेक झांम्ब, लायंस क्लब रेवाड़ी के प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता, पंचनद स्मारक ट्रस्ट हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश खनेजा कोसली, मुकेश तनेजा (हन्नी) सरपंच परखोतमपुर रेवाड़ी थे।
इस अवसर पर उक्त सभी सदस्यों ने जजपा की नितियों की सराहना करते हुए इसे आम आदमी के लिए काम करने वाली पार्टी बताया। इस दौरान बावल से सुनील मेहन्दीरत्ता व युवा गुर्जर नेता योगेश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment