संवाददाता, रेवाड़ी : कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिला में सोमवार को 17 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं दो लोग ठीक होकर अपने घर लौट आए हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 5093 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें 290 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 90 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक पांच मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 195 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 4671 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 132 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलेभर में 878 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं।
इन स्थानों पर मिले मरीज जिले में दो कॉविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं, इनमें शहबाजपुर खालसा व नई बस्ती रेवाड़ी से संबंधित हैं। सोमवार को जिले में 17 नए कोरोना पॉजिटिव केस कंफर्म हुए हैं। जिनमें सेक्टर-4ए धारूहेड़ा से तीन, महावीर नगर कालाका रोड़ रेवाड़ी व रतनथल से दो-दो, छोटा बाजार धारूहेड़ा, मांढैय़ा कलां, विकास नगर, सेक्टर-4 रेवाड़ी, बिठवाना, बाला सराय नजदीक शनि मंदिर धारूहेड़ा चुंगी, नलबंधा रेवाड़ी, शक्ति नगर, सेक्टर-6 धारूहेड़ा व मंगलेश्वर से एक-एक संबधित हैं।
---
क्लर्क आया पॉजिटिव, स्टॉफ किया क्वारंटाइन बस स्टैंड पर कार्यरत एक क्लर्क दो दिन पूर्व पॉजिटिव पाया गया था। क्लर्क के पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय में बैठने वाले चार अन्य कर्मचारियों को भी क्वारंटाइन किया गया है। इनके सैंपल लेकर भी जांच के लिए भेजे गए हैं।
Comments
Post a Comment