Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद केंद्रीय मंत्री पद छोड़ सकते हैं कृष्णपाल गुर्जर: सूत्र

हरियाणा में भाजपा के नए अध्यक्ष के चयन को लेकर हलचल तेज हो गई है। दो या तीन दिन में नए प्रदेशाध्यक्ष की ताजपोशी होना संभावित है। भाजपा हाईकमान ने इसके लिए नाम तय कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक आलाकमान ने फरीदाबाद से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नाम पर सहमति जताई है। सूत्रों का कहना है कि गुर्जर हरियाणा भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद केंद्रीय मंत्री पद छोड़ सकते हैं। बता दें कि कुछ कुछ दिन पहले दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। उन्‍होंने नए प्रदेश भाजपा के बारे में नेताओं के फीडबैक दिया था। इस दौरान सीएम और गुर्जर के बीच आधे घंटे से अधिक तक मुलाकात हुई थी।  कृष्णपाल गुर्जर काफी अनुभवी नेता हैं। वह पूर्व में भाजपा के अध्यक्ष और भाजपा विधायक दल के नेता भी रह चुके हैं। उनके पास काफी अनुभव है। उनके अध्यक्ष बनने से दक्षिण हरियाणा में भाजपा की स्थिति काफी मजबूत होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनका मिजाज मेल खाता है। सूत्रों के अनुसार कृष्णपाल गुर्जर से सभी औप...

हरियाणा सरकार का फैसला / पंचायत चुनाव होने तक सरपंच करते रहेंगे काम, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया ऐलान

हरियाणा सरकार का फैसला /  मंगलवार को हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रतिनिधि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिले। सरपंच एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने की डिप्टी सीएम से मुलाकात ई-टेडरिंग को लेकर विभाग की ओर से कोई आदेश नहीं चंडीगढ़.  डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जब तक आगामी पंचायत चुनाव नहीं होते तब तक पुरानी ग्राम पंचायतें काम करती रहेंगी। सरपंचों से न तो उनके थैले लिए जाएंगे और न ही उनके काम-काज में किसी प्रकार की बाधा आएगी। डिप्टी सीएम ने पंचायत कार्यों में ई-टेंडरिंग को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया किया कि पंचायत विभाग की ओर से इस प्रकार के कोई आदेश नहीं है। मंगलवार को हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष दिलबाग सिंह गुराया के अगुवाई में ग्राम पंचायतों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय में डिप्टी सीएम दुष्यंत से मुलाकात ही। उन्होंने कहा कि संशोधित पंचायती राज अनिधियम 2020 के तहत प्रदेश में ग्राम पंचायतों की पांच वर्ष की अवधि उस दिन से शुरू होगी जिस दिन नई चुनी गई नई पं...

जब तीन करोड़ की कार से आम देने पहुंचा 'डिलीवरी ब्वॉय', वीडियो देख हैरान हुए लोग

लैंबोर्गिनी कार से हो रही आम की डिलीवरी  - फोटो : Facebook/Pakistan Super Market आम को 'फलों का राजा' कहा जाता है, ये तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपको ये पता है कि आम को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों के लोग भी खूब पसंद करते हैं। वैसे भारत में तो आम हर जगह आसानी से मिल जाता है, कहीं ठेले पर तो कहीं फलों की दुकान पर, लेकिन दुबई में इसकी होम डिलीवरी कराई जा रही है और वो भी लैंबोर्गिनी कार से। आपको जानकर हैरानी होगी कि लैंबोर्गिनी कार की शुरुआती कीमत तीन करोड़ रुपये के आसपास होती है।  विज्ञापन इस मामले में और भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि जिस सुपरमार्केट से आम ऑर्डर किए गए थे, उसके मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद जेहानजेब खुद उसकी डिलीवरी देने आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति को ऐसी डिलीवरी का लाभ उठाने के लिए कम से कम 100 दिरहम यानी करीब 2056 रुपये का ऑर्डर देना पड़ता है, लेकिन मोहम्मद जेहानजेब का कहना है कि वह पैसे के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं। 18 जून को सुपरमार्केट के अपने फेसबुक पेज पर 'मैंगो इन लैंबॉर्...

बराला की जगह‍ हरियाणा भाजपा का नया अध्यक्ष तय,ऐलान जल्‍द, तीन में से एक की ताजपोशी

हरियाणा भाजपा का नया अध्‍यक्ष हाईेकमान तय कर लिया है। इसका ऐलान जल्‍द किया जाएगा। बताया जाता है कि कृष्‍णपाल गुर्जर ओमप्रकाश धनखड़ व महिपाल ढ़ांडा में से कोई एक अध्यक्ष बनेंगे। ... चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा भाजपा के नए अध्यक्ष का ऐलान जुलाई के पहले सप्ताह में किसी भी दिन संभव है। भाजपा हाईकमान ने नए अध्यक्ष का नाम तय कर लिया है। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे के मंगलवार को होने वाले विवाह समारोह के तुरंत बाद नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जा सकता है। बताया जाता है कि हाईकमान ने हरियाणा भाजपा के नए अध्‍यक्ष का नाम तय कर लिया है। केंद्रीय राज्‍यमंत्री कृष्‍णपाल गुर्जर, महिपाल ढांडा और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ मेंं से कोई एक होगा। कृष्णपाल गुर्जर, महीपाल ढांडा और ओमप्रकाश धनखड़ के बीच से बनेगा अध्यक्ष तीन दिन पहले सुभाष बराला की बेटी तमन्ना का विवाह हुआ था। मंगलवार को कुरुक्षेत्र में बेटे विकास बराला की शादी और करनाल में रिसेप्शन है। भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हर पल घटनाक्रम बदल रहे हैैं। सोमवार को राजनीतिक गलियारों में पूरे दिन चर्चा रही कि किसी सांस...

Unlock 2.0 की गाइडलाइंस जारी; बढ़ गई छूट, स्कूल-जिम समेत इन पर बनी रहेगी पाबंदी

अनलॉक 2.0 (Unlock 2.0) एक जुलाई 2020 से शुरू हो रहा है. सरकार ने कंटेनमेंट जोन (Containment Zones) को छोड़ बाकी जगहों पर लागू कई प्रतिबंध हटा लिए हैं. कई गतिविधियों की मंजूरी दी गई है. हालांकि, 31 जुलाई तक सभी जगहों पर स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे. नई दिल्ली.  केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने अनलॉक-2.0 की गाइडलाइंस (Unlock-2.0 Guidelines) जारी कर दी हैं. अनलॉक 2.0 1 जुलाई 2020 से शुरू हो रहा है जिसमें कि सरकार ने पहले से प्रतिबंधित गतिविधियों और कंटेनमेंट जोन (Containment Zones) में जारी प्रतिबंधों को छोड़कर सभी तरह की गतिविधियों को मंजूरी दे दी है. हालांकि अनलॉक के दूसरे चरण के बाद भी मास्क पहनना, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. अनलॉक के दूसरे चरण में रात में लगने वाले देशव्यापी कर्फ्यू का समय भी बदल दिया गया है. 1 जुलाई से रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से शुरू होगा और सुबह 5 बजे खत्म होगा. सरकार द्वारा जारी किए गए  आदेश के अनुसार कंटेनमेंट जोन के अलावा बाकी जगहों पर आगे बताए गए कार्यों को छोड़कर ...

हरियाणा में नकली का खेल / जींद में नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई, 5 हजार से ज्यादा बोतलें बरामद

हरियाणा में नकली का खेल /  पुलिस द्वारा पकड़ी गई नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने की फैक्ट्री। फैक्ट्री से ड्यू की 5 हजार बोतल व टंकियों में भरा हुआ 4 हजार लीटर कच्चा माल मिला कोल्ड ड्रिंक बनाने वाला केमिकल, 10 हजार से ज्यादा खाली बोतल और रैपर भी बरामद जींद.  शहर के टेनरी मोड़ पर छापा मारकर पुलिस ने एक नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। फैक्ट्री से कोल्ड ड्रिंक ब्रांड ड्यू की 5 हजार और मिरिंडा की 78 बोतलें बरामद हुई। इसके अलावा, टंकियों में भरा हुआ 4 हजार लीटर कच्चा माल, 10 हजार से ज्यादा खाली बोतल, काफी मात्रा में रैपर भी मिले हैं। मौके से ही पुलिस ने जिस केमिकल का इस्तेमाल करके नकली कोल्ड ड्रिंक तैयार किया जा रहा था, उसकी भी कई बोतल बरामद की है। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात पुलिस के डिटेक्टिव स्टॉफ को सूचना मिली थी हांसी रोड पर एक नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इसके बाद डिटेक्टिव स्टॉफ के इंचार्ज सतबीर मलिक के नेतृत्व में टीम ने मौके पर दबिश दी। फैक्टरी में रात को संचालक जयबीर पकड़ा गया। वहां से काफी मात्रा में तैयार की गई नकली क...

17 कोरोना पॉजिटिव आए, 2 ठीक होकर लौटे अपने घर

संवाददाता, रेवाड़ी : कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिला में सोमवार को 17 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं दो लोग ठीक होकर अपने घर लौट आए हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 5093 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें 290 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 90 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक पांच मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 195 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 4671 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 132 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलेभर में 878 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं। इन स्थानों पर मिले मरीज जिले में दो कॉविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं, इनमें शहबाजपुर खालसा व नई बस्ती रेवाड़ी से संबंधित हैं। सोमवार को जिले में 17 नए कोरोना पॉजिटिव केस कंफर्म हुए हैं। जिनमें सेक्टर-4ए धारूहेड़ा से तीन, महावीर नगर कालाका रोड़ रेवाड़ी व रतनथल से दो-दो, छोटा बाजार धारूहेड़ा, मांढैय़ा कलां, विकास नगर, सेक्टर-4 रेवाड़ी, बिठवाना, बाला सराय नजदीक शनि मंदिर धारूहेड़ा चुंगी, नलबंधा रेवाड़ी, शक्ति नगर, सेक्टर-6 धारूहेड़ा व मंगलेश्वर से...

दुष्यंत चौटाला के बयान से विधायकों को आस, सरपंच निराश,

राजनीति में कई ऐसी खबरें होती हैं जो सुर्खियां नहीं बन पाती। आइए साप्ताहिक कॉलम रियासत की सियासत में कुछ ऐसी ही खबरों पर नजर डालते हैं...... चंडीगढ़। सूबे के उप मुखियाजी दुष्यंत चौटाला पंचायत एवं विकास मंत्रालय भी संभाल रहे हैं। पिछले दिनों जब वे दिल्ली आए तो उन्होंने साफ कर दिया कि वह दिन दूर नहीं है जब मंत्रिमंडल में उनकी पार्टी जजपा कोटे से एक तथा एक या दो मंत्री भाजपा कोटे से शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से ग्राम पंचायतों के चुनाव अभी संभव नहीं हैं। पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद सभी पंचायतों में सरकारी अधिकारी प्रशासक के रूप में काम करेंगे। उप मुखियाजी के पहले बयान से उन विधायकों की आस जागृत हो गई जो इस बार सिर्फ मंत्री बनने के लिए विधायक बने थे मगर बेचारे सरपंच अपने भाग्य को कोस रहे हैं। कुछ सरपंच तो यहां तक भी कह रहे हैं कि कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिए लॉकडाउन के दौरान व्यर्थ हुए तीन माह का समय उनके कार्यकाल में बढ़ा देना चाहिए। जब से हरियाणा सचिवालय की छठी मंजिल पर स्थित डिस्पेंसरी का फार्मासिस्ट कोरोना...

Vyas Media Network

Vyas Media Network