Rewari News: ईओ बोले- शहर तो छोड़ो नगर परिषद ही साफ नहीं, अधिकारी भिड़े:चार महीने से नहीं पूरे हुए काम,नगर परिषद चेयरपर्सन ने पलटवार किया,ज्वाइन किए चार महीने हो चुके हैं, क्या उन्होंने एक चिटकनी भी लगवाई है? सवाल किया कि ईओ ने चार महीने में क्या एक भी काम पूरा कराया?
नगर परिषद हाउस की बैठक में मौजूद चेयरपर्सन पूनम यादव, EO सुशील कुमार व पार्षद
रेवाड़ी नगर परिषद हाउस की बैठक करीब छह माह बाद कमेटी परिसर में आयोजित की गई। मंगलवार को चेयरपर्सन पूनम यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शहर के विकास कार्यों पर चर्चा होनी थी, लेकिन अधिकारियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। बैठक के बाद अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) सुशील कुमार ने अनियमितताओं का ठीकरा टेक्निकल विंग पर फोड़ा। उन्होंने कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) अंकित वशिष्ठ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यकारी अभियंता कहते हैं कि आप आदेश देने के लिए कॉम्पिटेंट अथॉरिटी नहीं है। वहीं ईओ ने नगर परिषद दफ्तर के शौचालयों की बदहाली का मुद्दा उठाया।
चार महीने से नहीं पूरे हुए काम
सुशील कुमार ने बताया कि महिलाओं के लिए कोई अन्य शौचालय नहीं है और मौजूदा शौचालय की स्थिति भी बदतर है। ईओ ने सवाल उठाया कि जब कमेटी परिसर के शौचालय ऐसे हैं, तो शहर के बाकी शौचालयों के हालात कैसे सुधरेंगे? पिछले चार महीनों में टॉयलेट का काम भी पूरा नहीं हो सका है।
इसके जवाब में कार्यकारी अभियंता अंकित वशिष्ठ ने कहा कि ईओ सब जानते हैं कि किसका क्या प्रोटोकॉल है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शहर की किसी भी समस्या की शिकायत आने पर उसका समाधान किया जाएगा।
नगर परिषद चेयरपर्सन ने पलटवार किया
नप चेयरपर्सन पूनम यादव ने भी ईओ के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आरोप तो कोई भी लगा सकता है। ईओ साहब खुद बताएं कि ज्वाइन किए चार महीने हो चुके हैं, क्या उन्होंने एक चिटकनी भी लगवाई है? चेयरपर्सन ने सवाल किया कि ईओ ने चार महीने में क्या एक भी काम पूरा कराया? उन्होंने अधिकारियों को आपसी बहस के बजाय कार्य करने की जिम्मेदारी याद दिलाई।
बैठक में नगर परिषद को नगर निगम बनाने के प्रस्ताव सहित कुल 12 एजेंडे पारित किए गए। इनमें शहर की सफाई व्यवस्था, पार्किंग स्थलों का चिन्हीकरण, अतिक्रमण हटाओ अभियान, सीवरेज सिस्टम सुधार और नए शौचालय निर्माण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे। बैठक के दौरान पार्षदों ने भी अधिकारियों की निष्क्रियता पर नाराजगी व्यक्त की। पार्षदों ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए।
ईओ ने कहा कि वह दो दर्जन से अधिक नगर निकायों में काम चुके हैं लेकिन रेवाड़ी नगर परिषद जैसी स्थिति कहीं नहीं देखी। उन्होंने बैठक हॉल और शौचालयों की खराब स्थिति को भी उजागर किया। कहा कि शहर के सभी शौचालयों की हालत खराब है। नगर परिषद में शहर की तरह सुलभ शौचालय नहीं हैं। इंजीनियरिंग और तकनीकी विभाग को कई बार पत्र लिखे गए लेकिन लगातार बहाने बनाए जा रहे हैं।
चेयरपर्सन पूनम यादव ने अधिकारियों के सवाल उठाने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। कहा कि अधिकारी को आए चार माह हुए हैं। आरोप बिल्कुल गलत है। अधिकारी को खुद सुधार करना चाहिए। 15 दिन में शौचालय की सफाई करा सकते थे। 5 मिनट में शौचालय की चटकनी लगाई जा सकती थी। आरोप-प्रत्यारोप देख पार्षद भी हैरान हो गए।
पार्षदों ने शहर के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पार्षदों ने सीसी रोड निर्माण, नालों की सफाई और सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया।
पार्षद प्रवीण ने बताया कि कुछ माह पूर्व बनाए गए सीसी रोड की रोड़ियां निकलने लगी हैं। जिला सचिवालय के सामने बनी सड़क जल्द ही टूट गई। नालों की सफाई ठीक से नहीं हुई है। नाई वाली चौक स्थित सती कॉलोनी के नालों की सफाई नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि सफाई के नाम पर गोलमाल हो रहा है। शहर के सार्वजनिक शौचालयों में भी सफाई और रखरखाव को लेकर गंभीर शिकायतें हैं। नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों को साबित किया जाए। उन्होंने बताया कि सीसी रोड के निर्माण में अनियमितताओं की जांच कराई जा रही है और दोषी ठेकेदारों की पेमेंट रोकी जा रही है।
-
नगर निगम बनाने से पहले पीपीपी का डाटा पूरा होना जरूरी
बैठक में नगर परिषद को नगर निगम बनाने के मुद्दे पर चर्चा हुई। इस दौरान कहा गया कि नगर निगम बनाने से पहले पीपीपी का डाटा पूरा होना चाहिए। पार्षदों ने कहा कि नगर निगम का मामला पहले उठाना चाहिए था। कोई काम टाइम पर नहीं हो रहा है। नगर परिषद की नई बिल्डिंग बनाने के लिए एचएसवीपी को 13 करोड़ रुपये पास हो गए हैं। ईओ ने कहा कि सरकार के मापदंड के अनुसार चलना पड़ेगा। नागरिक अस्पताल को नगर परिषद की सीमा पर बनाने को लेकर सहमति बनी है। सिद्धार्थ यादव के नाम पर चौक बनाने की मांग पार्षद मनीष गुप्ता ने आवाज उठाई।
सोलहराही और बड़ा तालाब को पर्यटन स्थल बनाने का प्रस्ताव पास
बैठक में सोलहराही और बड़ा तालाब को पर्यटन स्थल बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। नगर परिषद क्षेत्र के सभी मुख्य मार्गों पर स्वागत द्वार बनेंगे। लाल डोरे क्षेत्र में प्रमाण पत्र हेतु कमेटी नियुक्त करने और लाल डोरा में किए गए कार्य को सत्यापित करने को लेकर पार्षदों को कमेटी का सदस्य बनाया जाएगा। कमेटी सत्यापन करेगी। सभी चौकों के सुंदरीकरण को लेकर सहमति बनी है। दो पार्षदों ने कहा कि समय पर मेंटेनेंस नहीं होती है। शहर के सभी गेटों के सुंदरीकरण को लेकर सहमति बनी है। पानी का टैंक बनाने के लिए जमीन जाटुवास में खरीदी गई।

Comments
Post a Comment