Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2024

हरियाणा चुनाव में इन 6 चेहरों पर सबकी नजर, जानिए इनकी खुद की सीट का समीकरण

  Haryana Polls 2024 : हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. चुनाव आयोग ने ये बदलाव भाजपा और इनेलो की मांग पर किया है. हरियाणा में वर्तमान में भाजपा की सरकार है. उसकी चुनौती राज्य में अपनी सत्ता को बरकरार रखना है. हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में राज्य में विपक्षी मतों के एकजुट होने से भाजपा की सीट संख्या घटकर पांच रह गई तथा शेष सीट कांग्रेस के खाते में चली गईं. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य में सभी 10 सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस भी पिछले 10 सालों से सत्ता का इंतजार कर रही है. दुष्यंत और अभय चौटाला भी अपनी किस्मत खुलने की राह देख रहे हैं. जाहिर है सभी दलों के लिए हरियाणा का चुनाव बेहद अहम है.  करनाल से कौन उम्मीदवार? वहीं स्थानीय निवासियों के अलावा आम लोगों की नजर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी के अलाव कुछ चुनिंदा चेहरों पर है. इनमें सबसा पहला चेहरा मनोहर लाल खट्टर हैं. मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) करनाल से सांसद बन चुके हैं और फिलहाल केंद्र सरकार में मंत्री है. अटकलें हैं कि माहौल बनाने के लिए भाजपा दि...

दक्षिण हरियाणा में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के बढ़े दखल के बाद कई विधायकों की टिकट पर खतरा ,विधायकों में हड़कंप

  हरियाणा में BJP के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से पहले पार्टी में बवाल शुरू हो गया है। दक्षिण हरियाणा में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के बढ़े दखल के बाद कई विधायकों की टिकट पर खतरा आ गया है। इनमें पटौदी से सत्यप्रकाश जरावता, गुरुग्राम से सुधीर सिंगला और कोसली से लक्ष्मण यादव का नाम शामिल है। विधायक लक्ष्मण यादव ने टिकट पर तलवार लटकने की चर्चा के बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर से मुलाकात की। यादव ने कहा कि उन्हें कोसली की जगह रेवाड़ी सीट दी जाए। वहीं अटेली से विधायक सीताराम यादव की भी टिकट कट सकती है। यहां से राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव की टिकट फाइनल हो गई है। बावल सीट से भी बनवारी लाल की टिकट खतरे में है। इस सीट पर राव इंद्रजीत ने डॉक्टर संजय मेहरा का नाम दिया है। वहीं टिकट कटने की संभावना को देखते हुए लक्ष्मण यादव समेत कई विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाला है। आरती राव केंद्रीय राज्य मंत्री की बेटी हैं। वह 2014 से टिकट की दावेदार हैं लेकिन 2 बार इसे ठुकरा दिया गया। इस बार राव इंद्रजीत ने बेटी के राजनीतिक डेब्यू के लिए मोर्चा खोल रखा है।

हरियाणा में BJP नेताओं को चुनाव हारने का डर:सेफ सीट पर लॉबिंग तेज,भाजपा के सीनियर और राजनीति के पुराने खिलाड़ी चुनाव लड़ने के लिए BJP पर सुरक्षित जगह से टिकट देने का दबाव बना रहे हैं

  हरियाणा में भाजपा जल्द ही टिकटों की घोषणा कर सकती है। टिकट घोषणा से पहले भाजपा के सीनियर और राजनीति के पुराने खिलाड़ी चुनाव लड़ने के लिए BJP पर सुरक्षित जगह से टिकट देने का दबाव बना रहे हैं। इन दावेदारों में खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, परिवहन मंत्री असीम गोयल, पूर्व सांसद अरविंद शर्मा, भाजपा समर्थक जजपा विधायक रामकुमार गौतम शामिल हैं। इन सभी नेताओं को अपनी सीट से हारने का डर है। इस कारण यह लोग सुरक्षित सीट की तलाश में हैं। वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी की सीट बदलने का फैसला भाजपा हाईकमान ने किया है। भाजपा भी असमंजस है कि कहीं सीट बदलने के कारण स्थानीय नेता और लोग विरोध ना कर दें, और कहीं दांव उलटा ना पड़ जाए। मगर यह नेता भाजपा हाईकमान के पास सिफारिश कर सीट बदलने की गुहार लगा रहे हैं। इस कारण भाजपा की टिकट वितरण में देरी भी हो रही है। दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक लेते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। कौन कहां से मांग रहा टिकट मुख्यमंत्री नायब सैनी :  मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल से उप-चुनाव जीतकर मुख्यमंत्र...

BJP के पूर्व सांसद को टिकट देने का विरोध:भड़के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका; नेता दिल्ली में हरियाणा प्रभारी के घर पहुंचे

  हरियाणा में BJP के टिकट बंटवारे से पहले ही बवाल मचने लगा है। रोहतक के पूर्व सांसद अरविंद शर्मा को सोनीपत की गोहाना सीट से टिकट देने की बात सामने आते ही भाजपा वर्करों ने विरोध शुरू कर दिया। शुक्रवार को पूरा चौक पर इकट्‌ठा हुए कार्यकर्ताओं ने अरविंद शर्मा का पुतला फूंका। यही नहीं, कुछ नेता विरोध करने के लिए दिल्ली स्थित हरियाणा भाजपा के इंचार्ज केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर तक पहुंच गए। उनका कहना है कि गोहाना विधानसभा से लगातार बाहरी प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाने का नाम चल रहा है। इनमें राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व सांसद रमेश कौशिक के भाई देवेंद्र कौशिक और पूर्व सांसद अरविंद शर्मा का नाम चर्चा में है। अरविंद शर्मा के अलावा फतेहाबाद की रतिया सीट पर सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को टिकट देने का भी विरोध हो चुका है। भाजपा वर्करों का कहना है कि बाहरी कैंडिडेट को BJP ने उम्मीदवार बनाया तो इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। अरविंद शर्मा के अलावा फतेहाबाद की रतिया सीट पर सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को टिकट देने का भी विरोध हो चुका है। भाजपा वर्कर...

हरियाणा में JJP के बागी पूर्व मंत्री को झटका:कांग्रेस ने टिकट देने से इनकार किया, प्रभारी बोले- वे हमारी पार्टी के सदस्य नहीं

  हरियाणा में कांग्रेस ने जननायक जनता पार्टी (JJP) के बागी विधायक और पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली को टिकट देने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, 'कल देवेंद्र बबली ने मुलाकात की थी। वह टिकट मांग रहे थे, लेकिन मैंने कहा है कि वह कांग्रेस पार्टी के सदस्य नहीं हैं, इस नाते उनका टिकट नहीं मिल सकती। अगर अध्यक्ष कोई फैसला करते हैं तो अलग बात है, लेकिन मेरी तरफ से उनको ना कर दी गई है। देवेंद्र बबली ने 17 अगस्त को JJP से इस्तीफा दे दिया था। तभी उनके कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि, उन्होंने कहा था कि इसका फैसला उनकी कमेटी करेगी। कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाला देवेंद्र बबली ने कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाला हुआ है। वह टोहाना से कांग्रेस का टिकट मांग रहे हैं। पिछले दिनों कांग्रेस कुमारी सैलजा के साथ उनकी फोटो सामने आई थी। वह कमरे में समर्थकों के बीच आखिरी लाइन में बैठे हुए थे। लोकसभा चुनाव में सैलजा को समर्थन दिया था देवेंद्र बबली ने वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में टोहाना विधानसभा से कांग्रेस की टिकट न मिलने के बाद जजपा की टिकट प...

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जुड़े मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, कुर्क की 834 की संपत्ति

  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ ईडी का बड़ा एक्शन हुआ है. जांच एजेंसी ने हुड्डा, EMAAR और MGF Developments Limited सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 834 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. ये संपत्ति गुरुग्राम और दिल्ली के 20 गांवों में है. आरोप है कि EMAAR-MGF ने हुड्डा और डायरेक्टर डीटीसीपी त्रिलोक चंद गुप्ता के साथ मिलकर सस्ते दामों पर जमीनें हथिया ली थी. इसकी वजह से न केवल लोगों को बल्कि सरकार को भी नुकसान हुआ था. ईडी ने मेसर्स ईमार इंडिया लिमिटेड (EMAAR) की 501.13 करोड़ और मेसर्स एमजीएफ डेवलपमेंट्स लिमिटेड की 332.69 करोड़ रुपये कीमत की 401.65479 एकड़ में फैली अचल संपत्तियों को कुर्क किया है. ये संपत्तियां हरियाणा और दिल्ली 20 गांवों में हैं. मेसर्स ईमार इंडिया लिमिटेड और मेसर्स एमजीएफ डेवलपमेंट्स लिमिटेड दोनों पर गुरुग्राम में सेक्टर-65 और 66 में आवासीय प्लॉटेड कॉलोनी के लिए डीटीसीपी से मिले लाइसेंस के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की जा रही है. सीबीआई की एफआईआर में इन्हें बनाया गया आरोपी सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर के आ...

Haryana Election 2024: BJP-RLD के साथ गठबंधन कर सकता है , बड़े दलों के साथ गठबंधन नहीं करेगी, बल्कि छोटे दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी

  चंडीगढ़। हरियाणा में बीजेपी के साथ मिलकर राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) चुनाव लड़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी के साथ आरएलडी गठबंधन कर सकता है। बीजेपी बड़े दलों के साथ गठबंधन नहीं करेगी, बल्कि छोटे दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। हरियाणा लोकहित पार्टी, हरियाणा जन चेतना पार्टी को भी भाजपा सीट देगी। गोपाल कांडा और विनोद शर्मा की पार्टियों के साथ भी गठबंधन रहेगा। गोपाल कांडा पांच सीटों पर दावा कर रहे हैं और विनोद शर्मा की नजर अम्बाला शहर और कालका विधानसभा पर है। आरएलडी 2 से 4 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में पहुंचे कई नेता हरियाणा बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक चल रही है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक में पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, चुनाव सह प्रभारी विप्लव देव बैठक के लिए पहुंचे हैं। वरिष्ठ नेता सुधा यादव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, पूर्व गृहमंत्री अनिल विज बैठक के लिए पहुंचे हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर भी पहुंचे हैं। हरियाणा बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्में...

Lok Poll Survey: हरियाणा में मुंह की खाएगी BJP? चुनाव से पहले चौंका रहा नया सर्वे, ये 5 बातें हिला देंगी आपको!

  -चुनावी राज्य हरियाणा को लेकर 'लोक पोल' (Lok Poll) ने सर्वे किया है. सर्वे से पता चला है कि 90 विस सीटों वाले प्रदेश में बीजेपी को झटका लग सकता है. -लोक पोल सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस हरियाणा में सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. उसे 58-65 सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि उसका वोट शेयर 46-48% हो सकता है. -बीजेपी के संदर्भ में बात करें तो ताजा सर्वे बताता है कि उसको 20-29 सीटें हासिल हो सकती हैं और उसे सिर्फ 35-37% वोट शेयर से ही संतोष करना पड़ सकता है. -विस चुनाव के पहले आए सर्वे के रिजल्ट यह भी संकेत देते हैं कि तीन से पांच सीटें अन्य के पास जा सकती हैं और उनका वोट शेयर सात से आठ फीसदी रह सकता है. -सीटों और वोट शेयर से इतर लोक पोल के सर्वे के जरिए जो पांच सबसे बड़ी और अहम बातें निकलकर आईं, उनमें यह भी संभावना है कि यह चुनाव बाईपोलर रहेगा. -सर्वे के अनुसार, हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी में फाइट रहेगी, जबकि जेजेपी और आईएनएलडी जैसे क्षेत्रीय दलों का असर न के बराबर रहेगा. -कांग्रेस को जीत दिलाने में जाति अहम फैक्टर निभा सकती है. सर्वे की मानें तो जाट, जाट सिख और जाटव बड़े स्तर पर कांग...

चुनाव प्रचार के वीडियो में बच्चे का इस्तेमाल कर बुरी फंसी भाजपा, चुनाव आयोग ने हरियाणा BJP को भेजा कारण बताओ नोटिस

  चंडीगढ़।  हरियाणा में विधानसभा चुनाव करीब हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। वहीं, निर्वाचन आयोग की भी सभी दलों पर पैनी नजर है कि वे कहीं प्रचार में नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहीं। इसी क्रम में चुनाव आयोग (ईसी) ने भाजपा की हरियाणा इकाई द्वारा एक अभियान वीडियो में एक बच्चे का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट को गंभीरता से लिया है। निर्वाचन आयोग ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस जारी कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है तथा गुरुवार शाम 6 बजे तक कारण बताओ नोटिस पर अपना जवाब देने को कहा गया है। प्रचार में बच्चों के इस्तेमाल पर सख्त मनाही अभियान और अन्य चुनाव संबंधी गतिविधियों में बच्चों का उपयोग करना चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है। हरियाणा भाजपा द्वारा अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो पर संज्ञान लेने के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया है। फरवरी में चुनाव पैनल ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से राजनीतिक अभियानों और रैलियों में किसी भी तरह से बच्चों का उपयोग करने से परहेज करने को कहा था। चुनाव आ...

हरियाणा चुनाव: किंग से किंगमेकर, अब सियासी वजूद बचाने की चुनौती… चौटाला परिवार की सियासत पर गहराया संकट

  हरियाणा की सियासत के ताऊ चौधरी देवीलाल की विरासत संभाल रहे ‘चौटाला परिवार’ की एक समय तूती बोलती थी. चौटाला परिवार के बिना राज्य की सियासत अधूरी है. सिरसा के गांव तेजा खेड़ा में जन्मे चौधरी देवीलाल का हरियाणा की सियासत में ऊंचा स्थान रहा है. चौधरी देवीलाल देश के उप प्रधानमंत्री बने और उनकी सियासी विरासत को ओम प्रकाश चौटाला ने आगे बढ़ाया, जो हरियाणा के सीएम रहे. देवीलाल के नाम की बदौलत उनकी चौथी पीढ़ी भले ही राजनीति में हो, लेकिन अब न सियासत के किंग रहे और न ही किंगमेकर. अब तो चौटाला परिवार को विधानसभा चुनाव में अपने सियासी वजूद को बचाए रखने की चुनौती है. आजादी के बाद 1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में चौधरी देवीलाल विधायक बने. इसके बाद सियासत में मुड़कर पीछे नहीं देखा. विधानसभा पहुंचकर उन्होंने भाषा के आधार पर अलग हरियाणा राज्य की मांग उठाई. पंजाब से हरियाणा बनने के बाद उनकी मुख्यमंत्री बंसीलाल से खटपट हो गई. मतभेद इतने गहरे हो गए कि 1968 के मध्यावधि चुनाव में कांग्रेस ने देवीलाल को टिकट ही नहीं दिया. देवीलाल का कांग्रेस से मोहभंग हो गया और 1971 में उन्होंने कांग्रेस से त्यागपत्र ...

Vyas Media Network

Vyas Media Network