Haryana Polls 2024 : हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. चुनाव आयोग ने ये बदलाव भाजपा और इनेलो की मांग पर किया है. हरियाणा में वर्तमान में भाजपा की सरकार है. उसकी चुनौती राज्य में अपनी सत्ता को बरकरार रखना है. हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में राज्य में विपक्षी मतों के एकजुट होने से भाजपा की सीट संख्या घटकर पांच रह गई तथा शेष सीट कांग्रेस के खाते में चली गईं. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य में सभी 10 सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस भी पिछले 10 सालों से सत्ता का इंतजार कर रही है. दुष्यंत और अभय चौटाला भी अपनी किस्मत खुलने की राह देख रहे हैं. जाहिर है सभी दलों के लिए हरियाणा का चुनाव बेहद अहम है. करनाल से कौन उम्मीदवार? वहीं स्थानीय निवासियों के अलावा आम लोगों की नजर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी के अलाव कुछ चुनिंदा चेहरों पर है. इनमें सबसा पहला चेहरा मनोहर लाल खट्टर हैं. मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) करनाल से सांसद बन चुके हैं और फिलहाल केंद्र सरकार में मंत्री है. अटकलें हैं कि माहौल बनाने के लिए भाजपा दि...