अनंत चतुर्दशी पर क्यों बांधा जाता है अनंत रक्षासूत्र, क्या है 14 गांठें बाधने का महत्व, जानें सही विधि
Anant Chaturdashi 2023 : प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है. इस दिन को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन न सिर्फ़ 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव का समापन होता है, बल्कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने का भी विशेष महत्व माना गया है. अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान श्रीहरि विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है. हिन्दू धर्म में अनंत चतुर्दशी के इस पर्व का विशेष महत्व है. इस साल अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर 2023, गुरुवार को पड़ रही है. अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद लोग बाजू में एक धागा बांधते हैं. जिसे अनंत सूत्र या रक्षासूत्र कहा जाता है. इस धागे में चौदह गांठें होती हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित विवेक शर्मा बता रहे हैं, क्या होता है अनंत सूत्र और क्यों होती हैं इसमें 14 गांठें.
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु ने 14 लोकों की रचना के बाद इसके संरक्षण और पालन के लिए चौदह रूप में प्रकट हुए थे, और अनंत प्रतीत होने लगे थे. इसलिए अनंत चतुर्दशी को 14 लोकों और भगवान विष्णु के 14 रूपों का प्रतीक माना गया है.
अनंत चतुर्दशी के दिन पूजा के बाद बाजू में बांधे जाने वाले अनंत सूत्र में 14 गठाने होती हैं. हिन्दू धर्म शास्त्रों के अुनसार ये चौदह गांठों वाला अनंत सूत्र 14 लोकों ( भूर्लोक, भुवर्लोक, स्वर्लोक, महर्लोक, जनलोक, तपोलोक, ब्रह्मलोक, अतल, वितल, सतल, रसातल, तलातल, महातल और पाताल लोक) का प्रतीक होते हैं. अनंत सूत्र की प्रत्येक गांठ प्रत्येक लोक का प्रतिनिधित्व करते हैं.
इसके अलावा अनंत चतुर्दशी के दिन बांधें जाने वाले रक्षासूत्र की 14 गांठे भगवान विष्णु के 14 रूपों (अनंत, ऋषिकेश, पद्मनाभ, माधव, वैकुण्ठ, श्रीधर, त्रिविक्रम, मधुसूदन, वामन, केशव, नारायण, दामोदर और गोविन्द) का प्रतीक भी मानी जाती है.
-हिन्दू मान्यताओं के अनुसार अनंत चतुर्दशी के दिन पूजा के बाद इस धागे को बाजू में बांधने से व्यक्ति को भय से मुक्ति मिलती है, और पाप नष्ट होते हैं. जो व्यक्ति 14 वर्ष तक अनंत चतुर्दशी का व्रत करता है, और चौदह गांठ वाले इस अनंत सूत्र को बांधता है. उसे भगवान विष्णु की कृपा से बैकुंठ की प्राप्ति होती है.
अनंत चतुर्दशी के दिन पूजापाठ के बाद अनंत सूत्र को महिलाएं अपने बाएं हाथ की बाजू में और पुरुष दाहिने हाथ की बाजू में बांधते हैं. अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की हृदय से पूजा करें और फिर अनंत सूत्र को हल्दी या केसर में रंग लें. इसके बाद चौदह गांठें लगाएं और भगवान विष्णु को अर्पित कर दें. फिर इस मंत्र “ऊं अनंताय नम: या अनंन्तसागर महासमुद्रे मग्नान्समभ्युद्धर वासुदेव। अनंतरूपे विनियोजितात्माह्यनन्तरूपाय नमो नमस्ते।।” का जाप करें और रक्षासूत्र को बाजू में बांध लें. रक्षा सूत्र को रात्रि में सोते समय उतार देना चाहिए, और अगले दिन इसे किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए.
Comments
Post a Comment