Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

Haryana: एक-एक आईएएस और आईआरएस समेत कई अधिकारियों के तबादले, सात एसडीएम भी बदले

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 1 आईएएस, 1 आईआरएस समेत 8 एचसीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। इनमें 7 एसडीएम (सब डिविजनल अधिकारी) भी इधर से उधर किए गए हैं। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस ललित कुमार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला का प्रशासक (मुख्यालय) नियुक्त किया है, जबकि आईआरएस विवेक अग्रवाल को उनके वर्तमान कार्यभार के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक एवं सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं एचसीएस अधिकारियों में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, हिसार के जोनल प्रशासक जगदीप सिंह को सहकारी चीनी मिल पानीपत का प्रबंध निदेशक और नगर निगम, मानेसर की संयुक्त आयुक्त अलका चौधरी को नगर निगम, एनआईटी फरीदाबाद का संयुक्त आयुक्त लगाया है। बहादुरगढ़ के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अनिल कुमार यादव को कृषि विभाग का उप सचिव लगाया गया है। सोनीपत के एसडीएम निर्मल नागर को गन्नौर, अमित कुमार-II को रादौर से सोनीपत, वीरेंद्र सिंह को बाढ़ड़ा से सिवानी, महेंद्रगढ़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार-II को तोशाम, सुरेश कुमार को सिवानी से बाढ़डा का एसडीएम निय...

हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी: पंजाब, हरियाणा के ज्यादातर बीएड कॉलेज अवैध, एनसीटीई पर चलाया जाना चाहिए मुकदमा

पंजाब और हरियाणा में चल रहे ज्यादातर बीएड कॉलेजों को अवैध बताते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इसके लिए नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) पर मुकदमा चलाने की जरूरत बताई है। हाईकोर्ट ने कहा कि आज भी अगर इन कॉलेजों की सही जांच की जाए तो सब पर ताले लग जाएंगे। कंडीशनल मान्यता के मामलों पर सख्त रवैया अपनाते हुए हाईकोर्ट ने अब एनसीटीई के क्षेत्रीय निदेशक को तलब करते हुए जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। फाजिल्का के एक बीएड कॉलेज ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए इस शैक्षणिक सत्र के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश देने की अनुमति मांगी थी। सुनवाई के दौरान कॉलेज की ओर से बताया गया कि एनसीटीई की ओर से उन्हें मान्यता मिल चुकी है फिर भी उन्हें विद्यार्थियों को प्रवेश देने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इस दौरान एनसीटीई ने बताया कि उन्होंने कॉलेज को सशर्त मान्यता दी थी। हाईकोर्ट ने इस पर एनसीटीई को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि इस तरह की मान्यता को कैसे माना जा सकता है जबकि सुप्रीम कोर्ट इसे गलत करार दे चुका है। हाईकोर्ट ने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसे कई मामले आए हैं जहां इस प्रकार की अवैध मान्यत...

DLF, रहेजा, ट्यूलिप आइवरी समेत गुरुग्राम में 11 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट की रजिस्ट्री पर लगेगी रोक? जानें वजह

प्रतीकात्मक चित्र गुरुग्राम:  11 रियल एस्टेट कंपनियों के रिहायशी और व्यावसायिक प्रॉजेक्ट्स की रजिस्ट्री पर रोक लग सकती है। स्ट्रक्चरल ऑडिट के नॉन डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग (NDT) के लिए इन कंपनियों ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट में राशि जमा करवानी है। इस राशि को जमा करवाने का कई बार नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन ये जमा नहीं करवा रही हैं। दो दिन पहले इन कंपनियों को फाइनल रिमाइंडर दिया है। यदि एक सप्ताह में यह राशि जमा नहीं करवाई जाती है तो इनकी रजिस्ट्री पर रोक लगाने की सिफारिश भेजी जा सकती है। पिछले साल 10 फरवरी को गुरुग्राम में चिंटल पैराडिसो हादसे के बाद कई रिहायशी सोसायटियों से स्ट्रक्चरल ऑडिट की मांग उठी थी। पहले चरण में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट ने 15 रिहायशी सोसायटियों का स्ट्रक्चरल ऑडिट किया था। पिछले साल दिसंबर माह में चार जांच एजेंसियों ने इन रिहायशी सोसायटियों के विजुअल इंस्पेक्शन की रिपोर्ट तैयार करके एनडीटी की सिफारिश की थी। इस जांच पर करीब 3.91 करोड़ रुपये की लागत आनी है। सेक्टर 82 स्थित कासाबेला और रॉयल पैराडाइज के डिवेलपर ने करीब 54 लाख रुपये टाउन एंड ...

Haryana:BJP MLA के गांव में फूंका CM का पुतला:जलाभिषेक यात्रा पर रोक से लोग नाराज

हरियाणा के नूंह में भाजपा विधायक संजय सिंह के पैतृक गांव उजीना में सोमवार को लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला जलाया। उजीना के लोग सावन के आखिरी सोमवार को हिंदू संगठनों को जलाभिषेक यात्रा की परमिशन न दिए जाने से नाराज थे। उजीना सोहना से BJP के MLA संजय सिंह का पैतृक गांव है। पिछले दिनों हुई हिंदू महापंचायत में संजय सिंह ने ही दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने का मुद्दा उठाया था। उजीना गांव के लोग सोमवार को सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से जलाभिषेक शोभायात्रा की मंजूरी नहीं देने से नाराज हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। इससे पहले ग्रामीणों ने CM के पुतले की चप्पलों से पिटाई की और उसे गांवभर में घुमाने के बाद आग लगा दी। गांव के लोगों का कहना था कि UP के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह हरियाणा में भी हिंदुओं पर अत्याचार करने वालों पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। नूंह के उजीना गांव में सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पुतले को जूते-चप्पल मारते लोग। गांव के लोग जलाभिषेक यात्रा को सरकार की ओर से परमिशन न दिए जाने से नाराज थे। ADGP ममता सिंह ने किया शांत इ...

Haryana Nuh Shobha Yatra LIVE: अयोध्या के संतों को रोका, नलहड़ मंदिर में 50 लोगों को जलाभिषेक की इजाजत, अपनी गाड़ियों में ले जाएगी पुलिस

Haryana Nuh Shobha Yatra: नूंह में सोमवार को सुबह 11 बजे नलहड़ महादेव शिव मंदिर से ब्रज मंडल शोभा यात्रा शुरू होगी. संत समाज नलहड़ मंदिर पहुंचकर जल अभिषेक कर यात्रा की शुरुआत करेगा. चंडीगढ़.  हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों ने एक बार फिर से ब्रजमंडल शोभा यात्रा निकालने का ऐलान किया है. ऐसे में सोमवार सुबह नूंह के नलहड़ मंदिर में लोगों ने पूजा अर्चा शुरू की है. हालांकि, पूजा के लिए पुलिस ने केवल स्थानीय लोगों को मंदिर में जाने दिया है. सोमवार सुबह नूंह लाइव अपडेट 28 Aug 2023 10:07 (IST) Haryana Nuh Shobha Yatra LIVE: कांग्रेस विधायक मामन खान से पूछताछ नूंह ब्रजमंडल यात्रा पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि मामले को मुख्यमंत्री मंत्री देख रहे है. विज ने लोगों से भी अपील की है कि शान्ति बनी रहनी चाहिए. नूंह के कांग्रेस के विधायक वामन खान से पूछताछ के लिए बुलाने पर विज ने कहा कि पुलिस पूछताछ कर रही है. जिन-जिन लोगों पर भी शक है, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. विज ने कहा कि पुलिस को लगता होगा कि उनकी भी कोई भूमिका है, इसलिए बुलाया होगा. 28 Aug 2023 09:55 (IST) Haryana ...

Vyas Media Network

Vyas Media Network