चंडीगढ़। Haryana IAS/HCS Transfer List: हरियाणा सरकार ने लगातार दूसरे दिन अफसरशाही में बड़ा बदलाव किया है। शुक्रवार को चार आइएएस और 33 एचसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इनमें कई जिलों के एसडीएम शामिल हैं। प्रदेश सरकार ने नगर निगमों में खाली पड़े पदों पर भी संयुक्त आयुक्तों की नियुक्तियां की हैं।
आइएएस अधिकारियों में हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक टीएल सत्यप्रकाश को पी अमनीत कुमार के स्थान पर बिजली विभाग का सचिव बनाते हुए हरियाणा बिजली प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
रमेश चंद्र बिढ़ान से एक दिन बाद ही हरियाणा बीज प्रमाणीकरण एजेंसी के प्रबंध निदेशक का कार्यभार वापस लेकर हरियाणा कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।
बिढ़ान कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक व सचिव के पद पर कार्यरत हैं। वह हरियाणा बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक का काम भी देखते रहेंगे।
महिला आयोग की सदस्य सचिव और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विशेष सचिव मोनिका मलिक को पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की निदेशक बनाते हुए अभिलेखागार की निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अभी तक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग संभाल रहे महावीर सिंह अब वित्त विभाग के अतिरिक्त सचिव होंगे।
एचसीएस अधिकारियों के हुए तबादले
- अमरदीप सिंह - फरीदाबाद नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त
- सतेंद्र दूहन - फरीदाबाद जिला परिषद के सीइओ
- सतबीर सिंह - शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त सचिव
- योगेश कुमार - करनाल जिला परिषद के सीइओ
- वंदना दिसौदिया - सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग की अतिरिक्त निदेशक
- जयदीप कुमार - गुरुग्राम नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त
- निशु सिंघल - आयुष विभाग में संयुक्त निदेशक
- गौरव कुमार - करनाल मंडलायुक्त के ओएसडी
- मीनाक्षी दहिया - पर्यटन विकास निगम की महाप्रबंधक
- महेश कुमार - रोहतक नगर निगम के संयुक्त आयुक्त
- गायत्री अहलावत - सिरसा की जिला नगर आयुक्त
- निर्मल नागर - पंचायत विकास विभाग की संयुक्त निदेशक
- मनीष कुमार लोहान - उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त निदेशक
- संदीप अग्रवाल - भिवानी एसडीएम
- वेद प्रकाश - ऐलनाबाद एसडीएम
- अनुपमा मलिक - बेरी एसडीएम
- शिखा - खरखौदा एसडीएम
- शंभू - करनाल नगर निगम के संयुक्त आयुक्त
- सुरेंद्र सिंह - हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पानीपत के इस्टेट आफिसर
- सुमित सिहाग - करनाल के एसडीएम और इस्टेट आफिसर
- रवींद्र कुमार - झज्जर एसडीएम
- राकेश संधू - कैथल के एसडीएम और प्रशासनिक सुधार विभाग के उप सचिव
- गगनदीप सिंह - पंचकूला के इस्टेट आफिसर
- कुलभूषण बंसल - फतेहाबाद जिला परिषद के सीइओ और जिला परिवहन अधिकारी
- मनोज कुमार - महेंद्रगढ़ जिला परिषद के सीइओ
- सुरेश कुमार - सीवानी के एसडीएम
- रणबीर सिंह - फिरोजपुर झिरका के एसडीएम और नूंह के सिटी मजिस्टरेट का अतिरिक्त कार्यभार
- संदीप कुमार - हरियाणा कानून आयोग के सचिव और बिजली विनियामक आयोग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार
- सुशील कुमार - कलायत के एसडीएम और हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के सचिव
- अनिल कुमार दून - सड़क सुरक्षा के संयुक्त परिवहन आयुक्त
- संजय बिश्नोई - नरवाना के एसडीएम
- जय प्रकाश - रेवाड़ी जिला परिषद के अतिरिक्त सीइओ और खौल के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी
- अखिलेश कुमार - गुरुग्राम नगर निगम के संयुक्त आयुक्त
Comments
Post a Comment